बढ़त बनाने के बावजूद ओमान के हाथों 2-1 से हारा भारत

अल मंदार राबिया के दो बेहतरीन गोलों की मदद से ओमान ने गुरुवार को गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में खेले गए फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर के पहले मैच में मेजबान भारत को 2-1 से हरा दिया। ओमान की टीम हाफ टाइम तक एक गोल से पीछे थी। लेकिन, 82वें और 90वें मिनट में राबिया के शानदार दो गोलों की मदद से मैच का पासा पूरी तरह पलट गया और ओमान ने जीत अपने नाम कर ली।
भारत ने पहले हाफ के 24वें मिनट में सुनील छेत्री के गोल की मदद से ओमान पर बढ़त बना लिया। छेत्री का 112वें अंतरराष्ट्रीय मैच में यह 72वां गोल है। भारत ने अपनी बढ़त मैच के 82वें मिनट तक बरकरार रखी। लेकिन ओमान के अल-मंदार ने 82वें और 90वें मिनट में गोल दागकर भारत के खाते में हार लिख दी। मैच में भारत के गोलकीपर गुरुप्रीत सिंह संधू ने कई शानदार बचाव किए। भारतीय टीम विश्व कप क्वालीफायर्स के अपने दूसरे मैच में 10 सितंबर को कतर के खिलाफ खेलेगी।

रिलेटेड पोस्ट्स