भारत ने जमैका टेस्ट में वेस्टइंडीज को 257 रनों से हराकर 2-0 से जीती सीरीज

हनुमा विहारी को 'मैन ऑफ द मैच' और अजिंक्य रहाणे को 'मैन ऑफ द सीरीज'
भारत ने दूसरे जमैका में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज को 257 रन से हराकर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। विंडीज की टीम 468 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के चौथे दिन 210 रनों पर सिमट गई। रवींद्र जडेजा ने कप्तान जेसन होल्डर को बोल्ड कर विंडीज की पारी का अंत किया। वेस्ट इंडीज की तरफ से शामरा ब्रूक्स ने दूसरी पारी में सर्वाधिक 50 रन बनाए। जेसन होल्डर ने 39 और जर्मेन ब्लैकवुड ने 38 रन बनाए। विंडीज की दूसरी पारी में भारत की ओर से मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन जबकि इशांत शर्मा ने दो विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह को 1 सफलता मिली।
इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने पर भारत ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए थे। भारत की ओर से पहली पारी में हनुमा विहारी ने 111, कप्तान विराट कोहली ने 76, इशांत शर्मा ने 57 और मयंक अग्रवाल ने 55 रन बनाए। विंडीज के लिए भारत की पहली पारी में जेसन होल्डर ने 5, रहकीम कॉर्नवाल ने 3, कीमर रोच और क्रेग ब्रैथवेट को 1-1 सफलता मिली। विंडीज की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 117 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 6, मोहम्मद शमी ने 2, इशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया।
शिमरोन हेटमायर 34 रनों के साथ विंडीज की पहली पारी के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। भारत को पहली पारी के आधार पर 299 रनों की बढ़त मिली। इसके बाद भारत ने विंडीज को फॉलोऑन न खिलाते हुए दूसरी पारी में बल्लेबाजी का फैसला किया। अजिंक्य रहाणे के नाबाद 64 और हनुमा विहारी के नाबाद 53 रनों की बदौलत भारत ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 168 रन बनाकर घोषित कर दी और वेस्ट इंडीज को जीत के लिए 468 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में कैरिबियाई टीम 210 रनों पर सिमट गई और मैच 257 रनों से गंवा दिया। भारत ने एंटीगा में खेले गए पहले टेस्ट मैच में विंडीज को 318 रनों से हराया था।
हनुमा विहारी को 'मैन ऑफ द मैच' और अजिंक्य रहाणे को 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया। रहाणे ने इस दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्रमश: 81, 102, 24 और नाबाद 64 रन की पारियां खेली। विहारी ने इस मैच की पहली पारी में 111 और दूसरी पारी में नाबाद 53 रन बनाए। उन्होंने एंटीगा टेस्ट मैच की पहली पारी में 32 और दूसरी पारी में 93 रन बनाए थे। बुमराह ने इस सीरीज में 13 और इशांत शर्मा ने 12 विकेट झटके। मोहम्मद शमी ने 9 विकेट झटके।
रिलेटेड पोस्ट्स