हनुमा विहारी ने 29 साल बाद दोहराया सचिन तेंदुलकर वाला कारनामा

शानदार फॉर्म में चल रहे हनुमा विहारी और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट की दूसरी पारी में 111 रन की नाबाद साझेदारी के दम पर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप की दहलीज पर पहुंच गई है। वेस्टइंडीज को तीन दिन का खेल समाप्त होने के बाद जीत के लिए 468 रन का लक्ष्य मिला है। उसने दो विकेट 45 रन पर गंवा दिए। सबीना पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में हनुमा विहारी ने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक जडा़। इसके साथ ही हनुमा विहारी ने 29 साल बाद सचिन तेंदुलकर के उस कारनामे को दोहरा दिया, जो उन्होंने मैचेस्टर में किया था।
दरअसल, हनुमा विहारी ने दूसरे टेस्ट में शानदार पारी खेली और सचिन तेंदुलकर वाले इस इलीट क्लब में शामिल हो गए। हनुमा विहारी ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 111 रन और दूसरी पारी में नाबाद 53 रन बनाए। इस शानदार पारी के साथ ही हनुमा विहारी एशिया के बाहर छठे या उसके बाद बल्लेबाजी करते हुए इस रिकॉर्ड को बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, मंसूर अली खान पटौदी, एमएल जयसिम्हा और पॉली उमरीगर जैसे दिग्गज बल्लेबाज शामिल हैं।

1) पॉली उमरीगर 56 और 172* vs वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन (1962)

2) मंसूर अली खान पटौदी 64 और 148 vs इंग्लैंड, लीड्स (1967)

3) ML Jaisimha 74 और 101 vs ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन (1968)

4) Sachin Tendulkar 68 और 119* vs इंग्लैंड, मैनचेस्टर (1990)

5) Hanuma Vihari 111 और 53* vs वेस्टइंडीज, जमैका (2019)
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में हनुमा विहारी टॉप पर हैं। उन्होंने दो मैचों की चार पारियों में 96.33 की औसत से कुल 289 रन बनाए। इस टेस्ट सीरीज में उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए। हनुमा ने दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में 32,93,111,53* रन की पारी खेली। इससे पहले भारत ने पहले टेस्ट मैच में 318 रनों से जीत हासिल की है। भारत तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा चुका है।  

रिलेटेड पोस्ट्स