संजीव राजपूत ने भारत को निशानेबाजी में दिलाया आठवां ओलम्पिक कोटा

नई दिल्ली: भारत के स्टार शूटर संजीव राजपूत आईएसएसएफ विश्व कप में मामूली अंतर से गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए। उन्होंने 50 मीटर 3 राइफल पोजीशन इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। हालांकि, भारत के लिए खुशी की बात यह रही कि संजीव सिल्वर जीतकर भी देश के लिए ओलम्पिक कोटा ले आए। यह भारत का शूटिंग में आठवां ओलम्पिक कोटा है। 
38 साल के संजीव राजपूत ने शूटिंग वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 50 मीटर 3 राइफल पोजीशन इवेंट के फाइनल में 462.0 अंकों पर निशाना साधा हालांकि वे क्रोएशिया के पीटर गोर्सा से (462.2) से महज 0.2 अंक पीछे रह गए। इस कारण भारतीय शूटर को सिल्वर और क्रोएशियाई शूटर को गोल्ड मेडल मिला। आईएसएसएफ विश्व कप ब्राजील के रियो-डी-जनेरियो में चल रहा है। 

रिलेटेड पोस्ट्स