भारत-विंडीज टेस्ट आज शाम 7 बजे से

आधे भारतीय खिलाड़ी 7 महीने बाद टीम में लौटे
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार से मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में दो-दो हाथ करेगी. दोनों टीमों का दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. यह सीरीज का पहला मैच है. भारतीय टीम इसी मैच के साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. यह मैच एंटीगा के नॉर्थ साउंड स्टेडियम में शाम सात बजे (भारतीय समय) से खेला जाएगा. भारत के 16 में से 8 खिलाड़ी करीब 7 महीने बाद टीम में वापसी कर रहे हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 71 साल में 96 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें से विंडीज ने 30 और भारत ने 20 मैच जीते हैं. बाकी 46 मैच ड्रॉ रहे हैं. ओवरऑल रिकॉर्ड में कैरीबियाई टीम का पलड़ा भारी है. दूसरी ओर, भारतीय टीम वेस्टइंडीज से 17 साल से एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है. इस कारण उसे ही जीत का दावेदार माना जा रहा है.
रिद्धिमान साहा डेढ़ साल बाद टीम में लौटे
एंटीगा में होने वाले टेस्ट मैच की बात करें तो भारतीय टीम में प्लेइंग इलेवन को लेकर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. विकेटकीपर रिद्धिमान साहा डेढ़ साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए ऋषभ पंत से कड़ी टक्कर मिल रही है. पंत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.
अश्विन 8 महीने बाद टीम में शामिल
भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, इशांत शर्मा और उमेश यादव सात महीने बाद वापसी कर रहे हैं. रविचंद्रन तो आठ महीने बाद टीम में लौटे हैं. ये सभी आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे.
17 साल से अजेय है भारत
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 17 साल में सात टेस्ट सीरीज खेली गई हैं. इन सीरीज में कुल 23 मैच खेले गए. इनमें से 12 में भारत ने जीत दर्ज की है. बाकी 11 मैच ड्रॉ रहे हैं. विंडीज को 17 साल से पहली जीत की तलाश है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान) , मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शहीद, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवॉल, शेन डाउरिच, शैनन गेब्रियल, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, कीमो पॉल, केमार रोच.
रिलेटेड पोस्ट्स