तीसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर जीती सीरीज, विराट ने जमाया शतक

पोर्ट ऑफ स्पेन: भारत ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 6 विकेट (D/L Method) से हराकर तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 114 रन बनाए. यह उनका 43वां वनडे शतक है. वहीं श्रेयस अय्यर ने भी इस मैच में शानदार पारी खेलते हुए 65 रन बनाए.

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने भारत के खिलाफ टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 7 विकेट पर 240 रन बनाए. डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर भारत को 255 रन का लक्ष्य मिला. बारिश के कारण मैच को 35 ओवर का किया गया था. भारत ने 32.3 ओवर में 4 विकेट पर 256 रन बना लिए.

वेस्टइंडीज की तरफ से क्रिस गेल ने 72 और इविन लुइस ने 43 रन बनाए. क्रिस गेल और इविन लुइस ने वेस्टइंडीज को तूफानी शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाजों ने शुरूआती 10.5 ओवर में 115 रन बना दिए. इसके बाद 11वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने इविन लुइस (43) को शिखर धवन के हाथ कैच आउट करा कर वेस्टइंडीज को पहला झटका दे दिया.

वेस्टइंडीज की ओर से क्रिस गेल 72 रन बनाए. वहीं, शिमरोन हेटमेयर ने 25 रन और शाई होप ने 24 रन बनाए. निकोलस पूरन 16 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए. कार्लोस ब्रैथवेट 16 और जेसन होल्डर 14 रन बनाकर आउट हुए. फैबियन एलेन 6 रन बनाकर नाबाद रहे.

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 10 रन बनाकर रन आउट हुए. वहीं, शिखर धवन ने 36 रन बनाए. विराट कोहली ने 114 रन और अय्यर ने 65 रनों की पारी खेली. इस मैच में एक बार फिर रिषभ पंत फेल रहे और 0 के स्कोट पर पवेलियन लौट गए. मैच में  केदार जाधव 19 रन बनाकर नाबाद रहे.

रिलेटेड पोस्ट्स