शिखर धवन को खेलनी होगी बड़ी पारी, सैनी को मिल सकता है मौका

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन लगातार 4 मैचों में विफल रहने के बाद बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब होंगे जबकि भारत बुधवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में एक और सीरीज़ जीतने के इरादे से उतरेगा। टी20 सीरीज़ में 1, 23 और 3 रन की पारियां खेलने वाले धवन दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में सिर्फ 2 रन बना पाए थे जिससे चोट के बाद उनकी वापसी अच्छी नहीं रही। धवन को अंदर आती गेंद पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धवन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं और ऐसे में वह अपने कैरेबियाई दौरे का अंत यादगार पारी खेलकर करना चाहेंगे। दूसरे वनडे में 125 गेंद में 120 रन की पारी खेलने वाले कप्तान कोहली भी अपनी फार्म को जारी रखना चाहेंगे। धवन, रोहित शर्मा और पंत के जल्द आउट होने के बाद कोहली ने अय्यर के साथ मिलकर पारी को संवारा था।
भुवनेश्वर अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराना चाहेगा। टीमें जीत दर्ज करने वाली एकादश में बदलाव को प्राथमिकता नहीं देती लेकिन कोहली अंतिम वनडे में शमी को आराम देकर नवदीप सैनी को मौका दे सकते हैं। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम मैच जीतकर श्रृंखला बराबर करने के लिए बेताब होगी। भारत को हराने के लिए हालांकि वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा।
टीम के पास शाई होप, शिमरोन हेटमायर और निकोलस पूरण जैसे प्रतिभावान बल्लेबाज हैं लेकिन इन्हें उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। एकदिवसीय सीरीज़ के बाद दोनों टीमें एंटीगा के नार्थ साउंड में 22 अगस्त से दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा लेंगी।

भारतीय टीम के प्रशासनिक मैनेजर को लग सकती है फटकार
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशासनिक मैनेजर सुनील सुब्रहमण्यम को वेस्टइंडीज दौरे के दौरान देश के उच्चायोग के अधिकारियों के साथ कथित दुर्व्यवहार करने के लिये बीसीसीआई कड़ी फटकार लगा सकता है। सुब्रहमण्यम का रवि शास्त्री की अगुवाई वाले सहयोगी स्टाफ के साथ 45 दिन का कार्यकाल बढ़ाया गया था। बीसीसीआई सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘भारतीय टीम को सरकार के निर्देश पर जल संरक्षण पर एक छोटे विज्ञापन की शूटिंग करनी थी। यह पता चला है कि बोर्ड ने 2 उच्चायोगों को सूचित किया कि सुब्रहमण्यम इसमें उनको सहयोग करेगा।’ उन्होंने कहा, ‘त्रिनिदाद एवं टोबैगो में जब भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सुब्रहमण्यम से उनके सहयोग के लिये बात की तो उन्होंने उनसे रूखे अंदाज में कहा, ‘मेरे लिये इतने अधिक संदेश मत भेजो।’ बीसीसीआई को पता चला है कि सुब्रहमण्यम ने उनके फोन भी नहीं उठाये जबकि वे सरकारी निर्देशों का पालन कर रहे थे।’ सुब्रहमण्यम से संपर्क करने के लिये लगातार प्रयास किये गये लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी।

 पंत पर बढ़ा दबाव

भारतीय टीम में चौथे नंबर पर जगह पक्की करने को लेकर द्वंद्व चल रहा है और श्रेयस अय्यर ने दूसरे वनडे में शानदार पारी खेलकर ऋषभ पंत पर दबाव बढ़ा दिया है। पंत को टीम प्रबंधन विशेषकर कप्तान विराट कोहली का समर्थन हासिल है लेकिन उनकी लगातार विफलता और दूसरे वनडे में अय्यर की 68 गेंद में 71 रन की पारी से चीजें बदल गई हैं। पंत की मानसिकता चिंता का विषय है क्योंकि उन्होंने कई मौकों पर अपना विकेट गंवाया है। कोई भी टीम इस महत्वपूर्ण स्थान पर धैर्यवान बल्लेबाज को उतारना चाहेगी और रविवार को खेली पारी से अय्यर ने अपना दावा मजबूत किया है।

रिलेटेड पोस्ट्स