स्मिथ ने दूसरी पारी में भी जड़ा शतक

स्टीव स्मिथ के एक ही मैच में शानदार दूसरे शतक (142) की बदौलत आस्ट्रेलिया ने इंगलैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच में रविवार को 7 विकेट पर 487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। पैटिंसन 47 रन और कमिंस 26 रन बनाकर नाबाद रहे। अास्ट्रेलिया ने पारी घोषित करने के साथ ही इंगलैंड को जीत के लिये 398 रन का असंभव लक्ष्य दिया। इसके बाद आखिरी पारी में उतरे इंगलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोये 13 रन बना लिये थे। इससे पहले स्टीव स्मिथ आस्ट्रेलियाई पारी के कर्णधार रहे। उन्होंने मैच की दूसरी पारी में भी शानदार शतक (142) जड़ा। मैथ्यू वेड ने भी चायकाल के बाद अपना शतक पूरा किया। वेड (110) को स्टोक्स ने अपना शिकार बनाया। इससे पूर्व आस्ट्रेलिया ने चौथे दिन लंच के बाद अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 231 रन से अागे खेलना शुरु किया। लंच के बाद पहली पारी में 144 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले स्मिथ ने इस पारी में भी शतक जड़ दिया। स्मिथ ने वेड के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की।

बर्मिंघम में रविवार को पहले एशेज़ टेस्ट के चौथे दिन इंगलैंड के गेंदबाज बेन स्टोक्स अास्ट्रेलिया के कप्तान ट्रेविस हेड को अाउट करने के बाद प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए। -प्रेट्र

जब आस्ट्रेलिया का स्कोर 331 था इस समय वोक्स ने स्टीव स्मिथ को बेयरस्टो के हाथों कैच आउट करवा दिया। स्टीव ने 207 गेंद की पारी में 14 चौकों की सहायता से 142 रन बनाये। यह दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद स्मिथ का पहला टेस्ट है। अब तक आस्ट्रेलिया के केवल 4 बल्लेबाज वारेन बार्डस्ले (1909), आर्थर मौरिस (1946/47), स्टीव वॉ (1997) और हेडन (2002/03) ही एशेज की दोनों पारियों में शतक जमा पाये थे।

रिलेटेड पोस्ट्स