इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम जीत को आश्वस्त

वॉशिंगटन सुंदर बोले- ड्रेसिंग रूम में अब भी कई मजबूत बल्लेबाज

खेलपथ संवाद

लंदन। ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का मानना है कि ड्रेसिंग रूम में मजबूत बल्लेबाजों की मौजूदगी भारत को लॉर्ड्स की मुश्किल पांचवें दिन इंग्लैंड के खिलाफ 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने में मदद करेगी। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 58 रन बना लिए हैं। फिलहाल केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं।

भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, कप्तान शुभमन गिल और नाइट वॉचमैन आकाश दीप पवेलियन लौट चुके हैं। टीम इंडिया को अभी भी 135 रन बनाने हैं और उसके छह विकेट शेष हैं। भारत के पास ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ही उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो बल्लेबाजी कर सकते हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की भी जरूरत पड़ सकती है। इससे पहले सुंदर के चार विकेट ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 192 रन पर समेट दिया था। सुंदर ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, 'हम बहुत सी चीजें वैसी ही चाहते हैं जैसी हम उम्मीद करते हैं, लेकिन हां, हम किसी भी दिन इस चुनौती स्वीकार करेंगे।

हम पांचवें दिन सच में सकारात्मक परिणाम देंगे। हमारे ड्रेसिंग रूम में कुछ मजबूत बल्लेबाज हैं। यह हर तरह से रोमांचक है। आप जानते हैं, लॉर्ड्स में टेस्ट जीतना अद्भुत होगा। इसलिए मुझे लगता है कि हम काफी अच्छी स्थिति में हैं।' ऑलराउंड क्षमता के कारण कुलदीप यादव पर सुंदर को तरजीह दी गई और उन्होंने अपने चयन को सही साबित किया और विरोधी टीम को करारा जवाब दिया। सुंदर ने कहा, 'निश्चित रूप से, गेंद के साथ मेरे लिए यह सबसे अच्छे दिनों में से एक था। खासकर भारत के बाहर। लेकिन हां, इस टेस्ट मैच से पहले मेरे पास कुछ ठोस योजनाएं थीं और मैं उन्हें पहली और दूसरी पारी में लागू करना चाहता था। खेल के अलग-अलग चरणों में मुझे अलग-अलग भूमिकाएं सौंपी जाती हैं। मैं कहूंगा कि यहीं से टेस्ट क्रिकेट और भी रोमांचक हो जाता है क्योंकि आपको पांचवें दिन अपनी मानसिकता को बदलना पड़ता है और पहले दिन की तुलना में थोड़ा अलग क्रिकेटर बनना पड़ता है।'

वॉशिंगटन ने कहा कि उन्हें फॉर्म में चल रहे जेमी स्मिथ को आउट करने में मजा आया। क्या वह सोमवार को जीत की कल्पना कर रहे हैं? इसके जवाब में सुंदर ने कहा, 'लॉर्ड्स में एक टीम के रूप में जीत हमारे लिए बहुत-बहुत खास होगी। यह अद्भुत होगा। मुझे यकीन है कि आप लोगों के लिए भी। पांचवें दिन का खेल रोमांचक होने वाला है। मेरा मतलब है, खासकर चौथे दिन के आखिरी 15-20 मिनट काफी दिलचस्प थे। मैं कहूंगा कि दोनों ड्रेसिंग रूम में आक्रामकता हमेशा हमारे अंदर बनी रहती है। बस एक घटना (क्राउली-गिल विवाद) और सब आक्रामक हो चुके हैं। चौथे दिन भी मैदान पर आक्रामकता दिखाई पड़ी।'

सुंदर ने कहा, 'यह निश्चित रूप से ऊर्जा का संचार करता है। मेरा मतलब है कि यह एक खेल है और हर कोई अपने-अपने तरीके से काफी आक्रामक और काफी तीव्र होता है। मेरा मतलब है, खेल चाहे कोई भी हो, अगर आप एक एथलीट हैं, तो यह एक सामान्य कारक है।' भारत की दूसरी पारी में यशस्वी खाता भी नहीं खोल सके। उन्हें आर्चर ने विकेटकीपर के हाथों कैच कराया। वहीं, करुण ने राहुल के साथ 36 रन की साझेदारी निभाई। करुण 14 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कप्तान शुभमन गिल छह रन बना सके। दोनों को ब्राइडन कार्स ने एल्बीडब्ल्यू किया। आकाश दीप एक रन बनाकर स्टोक्स का शिकार बने।

चौथी पारी में 52 के औसत से रन बनाते हैं ऋषभ पंत

आलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने चार विकेट झटककर को भारत को रविवार को यहां तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बेहतरीन स्थिति में पहुंचाया, लेकिन 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने मेहमान टीम के स्टंप तक 58 रन तक चार विकेट चटका दिए। भारत अच्छी शुरूआत नहीं कर सका और दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल खाता खोले बिना आउट हो गए।

करुण नायर (14) और कप्तान शुभमन गिल (06) ब्रायडन कार्स का शिकार हुए। नाइटवॉचमैन आकाश दीप को बेन स्टोक्स के आउट करते ही स्टंप हो गया। मैच का पांचवां दिन रोमांचक होगा क्योंकि जीत के लिए भारत को 135 रन और इंग्लैंड को छह विकेट चाहिए। केएल राहुल (47 गेंद पर 33 रन) क्रीज पर मौजूद हैं।

हालांकि, सवाल यह उठता है कि भारत का संकटमोचक कौन होगा? बाकी बचे खिलाड़ियों में सिर्फ ऋषभ पंत ही मुख्य बल्लेबाज हैं। इसके अलावा बाकी ऑलराउंडर्स या गेंदबाज हैं। टीम इंडिया को पंत से ही काफी उम्मीदें हैं और वह पहले भी मुश्किल परिस्थितियों से भारत को निकाल चुके हैं। गाबा जैसा करिश्मा वह एक बार फिर कर पाएंगे? यह देखने वाली बात होगी।

पंत ने अब तक किसी भी टेस्ट की चौथी पारी यानी टारगेट चेज करते हुए 17 टेस्ट में बल्लेबाजी की है। इसकी 11 पारियों में उन्होंने 51.77 की औसत से 466 रन बनाए हैं। इनमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल है। चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए वह 83.6 फीसद कंट्रोल के साथ बल्लेबाजी करते हैं। उनके अलावा मौजूदा लाइन अप में किसी अन्य बल्लेबाज का चौथी पारी में ऐसा रिकॉर्ड नहीं है। केएल राहुल का चौथी पारी में 26.42 का औसत है। उन्होंने 18 पारियों में 370* रन बनाए हैं। इनमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है, जबकि रवींद्र जडेजा ने चौथी पारी में 12 पारियों में 15.30 की औसत से 153 रन बनाए हैं। वॉशिंगटन सुंदर ने चौथी पारी में पांच पारियों में 15.00 की औसत से 60 रन बनाए हैं। वहीं, नीतीश ने अब तक चौथी पारी में एक ही बार बल्लेबाजी की है और उसमें एक रन बनाया है।

200 से कम का स्कोर चेज करते हुए टीम इंडिया का रिकॉर्ड

पंत से अच्छा औसत चौथी पारी में विराट कोहली और रोहित शर्मा का भी नहीं था। कोहली ने ऐसी 32 पारियों में 42.38 की औसत से 1102 रन बनाए। वहीं, रोहित ने ऐसी 22 पारियों में 27.22 की औसत से 490 रन बनाए थे। टीम इंडिया को पांचवें दिन सबसे ज्यादा उम्मीद पंत और राहुल की जोड़ी से होगी। इन्हें भारत को लक्ष्य के करीब ले ही जाना होगा। टेस्ट में 200 या इससे कम के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है। उसने इस मैच से पहले 13 बार 200 या इससे काम के लक्ष्य को चेज किया है और नौ बार जीत हासिल की है। एक मैच में भारतीय टीम को हार मिली और तीन टेस्ट ड्रॉ रहे।

लॉर्ड्स और इंग्लैंड में भारत का चेज करते हुए रिकॉर्ड

हालांकि, लॉर्ड्स में और इंग्लैंड में भारत का रन चेज उतना शानदार नहीं रहा है। टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में सिर्फ तीन टेस्ट जीते हैं और इनमें से सिर्फ 1986 में स्कोर चेज किया था। तब कपिल देव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 136 रन चेज किया था और पांच विकेट से मैच जीत था। कपिल देव प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। इंग्लैंड में भारत के सफल रन चेज की बात करें तो सिर्फ तीन मौके ऐसे आए हैं, जब टीम ने वहां सफल रन चेज किया है।

लॉर्ड्स में 1986 में जीत के अलावा ओवल में 1971 में और नॉटिंघम में 2007 में भारत ने चौथी पारी में सफल चेज किया था। 1971 में ओवल में भारत ने 174 रन चेज किया (छह विकेट गंवाकर) और 2007 में नॉटिंघम (ट्रेंट ब्रिज) में भारत ने 73 रन चेज किया था। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में दो बार 200 से कम के लक्ष्य को चौथी पारी में डिफेंड किया है। उसने ऐसा 2019 में आयरलैंड के खिलाफ और 1955 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था।

रिलेटेड पोस्ट्स