पहलवान रचना ने एशियाई कुश्ती में जीता गोल्ड

रीति संगम सोसायटी की अध्यक्षा इंदु परमार ने किया सम्मान

खेलपथ संवाद

चरखी दादरी। म्हारी बेटियों ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का मान बढ़ाया है। वियतनाम में आयोजित एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में रचना परमार ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में पूजा बोहरा ने रजत पदक हासिल किया। दोनों खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धियों ने न सिर्फ उनके परिवार और गांव बल्कि पूरे प्रदेश को गर्व से भर दिया है।

एक छोटे से गांव बौंद खुर्द से निकलकर रचना परमार ने एशियाई कुश्ती में भारत का झंडा बुलंद कर दिया। वियतनाम में आयोजित एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप में अंडर-17 वर्ग की 43 किलोग्राम स्पर्धा में रचना ने स्वर्ण पदक जीतकर गांव, जिला और देश का नाम रोशन किया।

बुधवार को जब रचना अपने गांव लौटी, तो रीति संगम सोसायटी की अध्यक्षा इंदु परमार ने उनके घर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि रचना सिर्फ एक नाम नहीं, हर उस बेटी की उम्मीद है जो सपने देखने की हिम्मत रखती है। सम्मान समारोह में रचना के पिता और गांव के सरपंच अजीत नंबरदार, कोच नरेश व जसवीर पहलवान भी मौजूद थे। सभी ने रचना की उपलब्धि को गांव की गौरवगाथा बताया।

रिलेटेड पोस्ट्स