अच्छा खेलकर भी इंग्लैंड से हारी टीम इंडिया

गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत का टेस्ट में बुरा हाल

टीम इंडिया ने अब तक बनाए 12 शर्मनाक रिकॉर्ड्स!

खेलपथ संवाद

लीड्स। हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को पांच विकेट से करारी हार मिली है। यह हार सिर्फ एक मैच नहीं बल्कि गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत की टेस्ट फॉर्म को लेकर उठते सवालों को और गहरा कर गई है। गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया से जुड़े हैं, वह टेस्ट में बेस्ट नहीं कर पाई है। हेडिंग्ले में भारत ने जहां कई मिथक तोड़े वहीं उसके गेंदबाज अंतिम दिन 371 रनों का बचाव नहीं कर सके। 

पहले टेस्ट के अंतिम दिन भारतीय गेंदबाजों से बड़ी उम्मीद थी लेकिन इंग्लैंड के उद्घाटक बल्लेबाजों के समझदार खेल ने भारत को न केवल जीत से दूर किया बल्कि पराजय की गहरी चोट भी दे दी। दूसरे सत्र में चार विकेट गंवाने के बाद फिर थोड़ी उम्मीद बंधी लेकिन जो रूट और जेमी स्मिथ ने सारी उम्मीदों पर दमदार बल्लेबाजी से पानी फेर दिया। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए गौतम गंभीर का कोचिंग कार्यकाल चुनौतियों से भरा रहा है। 2024 में टी20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ की जगह हेड कोच की जिम्मेदारी संभालने वाले गंभीर के नेतृत्व में भारतीय टेस्ट टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। खास कर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है और एक के बाद एक कई शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिए हैं।

हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को पांच विकेट से करारी हार मिली है। यह हार सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत की टेस्ट फॉर्म को लेकर उठते सवालों को और गहरा कर गई है। गंभीर के कार्यकाल में अब तक भारत को केवल तीन टेस्ट में जीत मिली है। वो भी दो मुकाबले बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू ज़मीन पर थे। गंभीर के कार्यकाल में भारत के नाम एक के बाद एक कई अनचाहे रिकॉर्ड्स जुड़ गए हैं। आइए नज़र डालते हैं ऐसे 12 शर्मनाक रिकॉर्ड्स पर।

‣ हेडिंग्ले टेस्ट भारत ने पहली पारी में 471 और दूसरी पारी में 364 रन बनाए। इस मैच में टीम ने कुल 835 रनों का स्कोर बनाया। बावजूद इसके उन्हें हार का सामना करना पड़ा। यह टेस्ट क्रिकेट में किसी भी हारी हुई टीम के लिए चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।

‣ हेडिंग्ले टेस्ट में भारत के लिए पांच शतक लगे, विकेट कीपर ऋषभ पंत ने दो, कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने शतक जड़े। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ जब किसी टीम ने एक ही मैच में 5 बल्लेबाजों के व्यक्तिगत शतक के बावजूद हार का सामना किया।

‣ भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अक्टूबर 2024 में खेली गई टेस्ट सीरीज में करारी और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। यह हार इसलिए और भी खास रही क्योंकि यह पहली बार था जब भारत ने अपनी घरेलू ज़मीन पर न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज गंवाई।

‣ न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस हार के साथ भारत 12 साल बाद अपने घर पर टेस्ट सीरीज हारा। इससे पहले इंग्लैंड ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 2012 में टेस्ट सीरीज हराई थी।

‣ न्यूज़ीलैंड ने भारत को यह सीरीज 3-0 से हराई थी। यह पहली बार था जब भारत का किसी टीम ने घर पर सूपड़ा साफ किया था। वहीं 1988 के बाद यह पहली बार था जब न्यूज़ीलैंड ने भारतीय जमीन पर किसी भी टेस्ट मैच में जीता हासिल की थी।

‣ न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम मात्र 46 रन पर ऑलआउट हो गई थी। यह अपने घरेलू मैदान पर भारत का अब तक का सबसे कम टेस्ट स्कोर था। वहीं यह एशिया में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम टेस्ट स्कोर है।

‣ न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत पहला मुक़ाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हारा था। इसी के साथ बेंगलुरु में टीम इंडिया के बढ़िया रिकॉर्ड पर भी बट्टा लग गया। आखिरी बार 19 साल पहले भारत चिन्नास्वामी स्टेडियम में हारा था। साल 2005 में पाकिस्तान ने यह कारनामा किया था।

‣ इसी सीरीज का आखिरी मुक़ाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। यहां भारत को 25 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ वानखेड़े स्टेडियम में भारत को 12 साल बाद हार मिली।

‣ 41 साल बाद भारत अपने घर पर एक साल में चार टेस्ट मैच हारा, इसमें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हारे गए तीन टेस्ट और 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ हारा गया एक टेस्ट शामिल था।

‣ भारत 10 साल बाद बार्डर गावस्कर ट्रॉफी हारा। भारत को ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 3-1 से करारी शिकस्त दी।

‣ भारत 10 साल बाद एक बार्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में दो मुक़ाबले हारा है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस सीरीज में एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी टेस्ट में हराया था।

‣ इस सीरीज में भारत 13 साल बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट मैच हारा था। वहीं इस मैदान पर 8 साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

रिलेटेड पोस्ट्स