लोगों को कहने दीजिए, मैं अपना काम करता रहूंगा: जसप्रीत बुमराह

मैं अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ तैयारी करता हूं, फिर ईश्वर पर छोड़ देता हूं
खेलपथ संवाद
लीड्स। जसप्रीत बुमराह के आलोचकों को लगता था कि अपने अजीबोगरीब गेंदबाजी एक्शन के कारण वह आठ से दस महीने के अंदर अर्श से फर्श पर आ जाएंगे, लेकिन यह उनका आत्मविश्वास ही था, जिससे वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक दशक पूरा करने में सफल रहे। बुमराह ने इंगलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 83 रन देकर पांच विकेट लिए।
बुमराह से पूछा गया कि चोटिल होने के बाद हर बार उनका करियर खत्म मान लिया जाता है, तो क्या उन्हें बुरा लगता है? उन्होंने कहा, ‘लोगों को लगता था कि मैं केवल आठ महीने खेलूंगा, कुछ ने कहा कि दस महीने, लेकिन अब मैंने दस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और 12-13 साल आईपीएल खेल लिया है। यहां तक कि अब भी लोग (हर चोट के बाद) कहते हैं कि वह आगे नहीं खेल पाएगा।
उन्हें कहने दीजिए, मैं अपना काम करता रहूंगा। हर चार महीने में ये चीजें सामने आती रहेंगी, लेकिन जब तक ईश्वर की कृपा रहेगी, मैं खेलता रहूंगा। मैं अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ तैयारी करता हूं और फिर यह ईश्वर पर छोड़ देता हूं कि वह मुझ पर और कितना आशीर्वाद बरसाते हैं।’
इंगलैंड को पहली पारी में बढ़त लेने से रोकने में अहम भूमिका निभाने वाले बुमराह ने कहा कि वह यहां लोगों की धारणा बदलने के लिए नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘लोग क्या लिखते हैं, यह मेरे नियंत्रण से बाहर है और मैं लोगों को यह सलाह नहीं दे सकता कि वे मेरे बारे में क्या लिखें।