इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी और शुभमन के दमदार शतकों का दिखा दम

पहला टेस्टः भारतीय बल्लेबाजों ने तीन विकेट पर बनाए 359 रन
खेलपथ संवाद
लीड्स। भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने धांसू बल्लेबाजी कर लीड्स के सारे मिथक तोड़ दिए। भारत ने स्टम्प्स तक यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल के शतकों की बदौलत पहली पारी में तीन विकेट पर 359 रन बनाए। विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी नाबाद पचासा ठोका।
भारत की ओर से पहले दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान शुभमन गिल 175 गेंदों पर 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 127 रन और उप कप्तान ऋषभ पंत 102 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 65 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। भारत के लिए यह शानदार दिन रहा और यशस्वी जायसवाल तथा गिल ने शतक जड़े, जबकि पंत अर्धशतक लगाने में सफल रहे। पहले दिन इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने दो और ब्रायडन कार्स ने एक विकेट झटका।
इसी के साथ भारत ने विदेशी दौरे पर टेस्ट मैच के पहले दिन तीसरा बड़ा स्कोर बना लिया है। इससे पहले भारत ने 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात विकेट खोकर 372 रन बनाए थे। वहीं, 2017 में श्रीलंका के खिलाफ भारत का तीन विकेट पर 399 रन का स्कोर पहले दिन बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। राहुल और यशस्वी ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। इनकी जोड़ी पहले मैच में हिट रही और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। यशस्वी और राहुल के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही थी, लेकिन ब्रायडन कार्स ने केएल को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा और इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद पहला मैच खेल रहे साई सुदर्शन भी खाता खोले बिना आउट हो गए। 92 के स्कोर पर दो झटके लगने के बाद यशस्वी ने गिल के साथ पारी आगे बढ़ाई। यशस्वी और गिल के बीच तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी हुई जिसे बेन स्टोक्स ने यशस्वी को आउट कर तोड़ा।
इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा है। उन्होंने 144 गेंदों का सामना किया और अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक पूरा किया। इसी के साथ वह पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए जिसने इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट पारी में शतक जड़ा। उन्होंने शतक से पहले 96 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। यशस्वी के आउट होने के बाद गिल ने उपकप्तान ऋषभ पंत के साथ पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान गिल ने शतक जड़ा और भारत का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया।
शुभमन ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
शुभमन को रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लाल गेंद के प्रारूप का कप्तान नियुक्त किया गया था। शुभमन ने कप्तान के तौर पर अपने पहले ही टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। गिल टेस्ट कप्तान के तौर पर अपने पहले मैच में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली ऐसा कर चुके हैं। विजय हजारे ने 1951 में कप्तान के तौर पर अपने पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 164 रन बनाए थे। वहीं, सुनील गावस्कर ने 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 116 रन और विराट कोहली ने 2014 में एडिलेड में कप्तान के तौर पर अपने पहले मैच में 115 रन बनाए थे। अब गिल भी इस विशेष सूची में शामिल हो गए हैं। ऋषभ पंत भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने 91 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का 16वां पचासा है। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।