आरआईएस के छात्र-छात्राओं ने फहराया अपनी मेधा का परचम

10वीं में अनन्या और धृतिका ने 97.60 फीसदी अंक लाकर जमाई धाक

12वीं में रिया शर्मा ने 96.20 फीसदी अंक लाकर किया स्कूल टॉप

मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल के कुशाग्रबुद्धि छात्र-छात्राओं ने अपनी मेधा का परचम लहराते हुए मंगलवार को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा घोषित 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में शत-प्रतिशत सफलता हासिल की। 10वीं में अनन्या चौधरी तथा धृतिका छापड़िया ने 97.60 फीसदी तो 12वीं में रिया शर्मा ने 96.20 फीसदी अंकों के साथ स्कूल टॉप किया।

मंगलवार को जैसे ही सीबीएसई के परीक्षा परिणाम घोषित हुए छात्र-छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी राजीव इंटरनेशनल स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। 12वीं के परीक्षा परिणामों में रिया शर्मा ने 96.20, आशी तिवारी ने 95.40 तथा स्तुति गुप्ता ने 94.60 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में क्रमशः पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान हासिल किया। इसी कड़ी में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भाविका ने 93.20 प्रतिशत, यशिका सारस्वत ने 93 प्रतिशत, धारिणी भार्गव एवं वल्लभी वत्स ने 91.60 प्रतिशत, जसमीत चौधरी ने 91 प्रतिशत, सुरभि आचार्य ने 90.60 प्रतिशत तथा इशिका श्रीवास्तव ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए।

सुरभि अग्रवाल ने 89.80 प्रतिशत, ईशानी अग्रवाल ने 89.40 प्रतिशत, चित्रांग अग्रवाल एवं अनाया ने 88.60 प्रतिशत, नैंसी गुप्ता ने 88 प्रतिशत, शशांक भारद्वाज एवं रिचा ने 87.80 प्रतिशत, लालिमा ने 87 प्रतिशत, आयुषी रॉयल एवं लक्ष्य जैन ने 86.80 प्रतिशत, हर्षित जायसवाल ने 86.60 प्रतिशत, यश कौशिक ने 86.20 प्रतिशत, सुहानी अग्रवाल ने 86.10 प्रतिशत, अश्मि मिश्रा एवं हिमांशु सैनी ने 85.60 प्रतिशत तथा पार्थ गोयल ने 85.20 प्रतिशत एवं यथार्थ चौधरी ने 83.40 अंक प्राप्त कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। स्तुति गुप्ता ने केमिस्ट्री तथा शशांक भारद्वाज ने योगा में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

इसी तरह दसवीं कक्षा में अनन्या चौधरी और धृतिका छापड़िया ने 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉप किया। अश्वत दीक्षित ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा तथा धान्या एवं वेदांश ने 96.60 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया। इशिता ने 96.40 प्रतिशत तो  धृतिका, चित्राक्षी एवं शानवी ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए। जैनित गर्ग 95.60 प्रतिशत, माही अग्रवाल 94.80 प्रतिशत, आरुष बंसल 94.40 प्रतिशत, स्तुति द्विवेदी 94.20 प्रतिशत, मान्या 94 प्रतिशत, सारा चतुर्वेदी एवं प्रज्ञाश्री 93.80 प्रतिशत, अभिजीत अग्रवाल 93.60 प्रतिशत, वीथिका, तृषा जैन एवं स्वास्तिक भारद्वाज 93.20 प्रतिशत, शेव्या सारस्वत 92.80 प्रतिशत,  साक्षी सिंह 92 प्रतिशत, उन्नति, वैभव अग्रवाल एवं श्रीवत्स 91.80 प्रतिशत, भव्य अग्रवाल एवं तेजस्व अरोड़ा 91.60 प्रतिशत, तनिष्क खंडेलवाल एवं आर्यन माथुर 91.40 प्रतिशत, गोपालकृष्ण शर्मा एवं ईशान चौधरी 91.20 प्रतिशत, अर्पित रावत 91 प्रतिशत, अनन्या 90.60 प्रतिशत, विवान एवं सक्षम 90.20 प्रतिशक तथा अध्ययन सिंह में 90 प्रतिशत अंक लाकर अपनी उत्कृष्टता सिद्ध की। 10वीं की परीक्षा में अनन्या ने साइंस में, धान्या अग्रवाल ने हिन्दी एवं कम्प्यूटर साइंस तथा चित्राक्षी ने कम्प्यूटर साइंस में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, राजीव इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन मनोज अग्रवाल तथा स्कूल की प्रधानाध्यापिका प्रिया मदान ने छात्र-छात्राओं की शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए  उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर यह सिद्ध किया कि यहां की शैक्षिक व्यवस्थाएं बेहतरीन हैं। चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्कूल के सभी शिक्षकों तथा अभिभावकों की सराहना की। श्री अग्रवाल ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल का उद्देश्य छात्र-छात्राओं का सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास करना है।

रिलेटेड पोस्ट्स