राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के सात छात्रों का उच्च पैकेज पर चयन

प्रीतम फार्मा इंटरनेशनल रुड़की में करेंगे प्रोडक्शन और क्वालिटी कंट्रोल

मथुरा। ब्रज मण्डल के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों में शुमार राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के सात डी.फार्मा छात्रों का देश की नामचीन फार्मास्युटिकल कम्पनी प्रीतम फार्मा इंटरनेशनल रुड़की (उत्तराखंड) में उच्च पैकेज पर चयन हुआ है। चयनित छात्र प्रोडक्शन एवं क्वालिटी कंट्रोल विभाग में अपनी सेवाएं देंगे। चयनित छात्रों ने अपनी इस सफलता का श्रेय संस्थान के शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है।

संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. पवन पाण्डेय ने बताया कि बीते दिनों फार्मास्युटिकल कम्पनी प्रीतम फार्मा इंटरनेशनल रुड़की के पदाधिकारियों द्वारा राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी में कैम्पस प्लेसमेंट प्रक्रिया सम्पन्न की गई। कम्पनी पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं के बौद्धिक मूल्यांकन के लिए उनकी लिखित परीक्षा ली। उसके बाद उनका साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार के बाद प्रीतम फार्मा इंटरनेशनल रुड़की की विभागीय अधिकारी मोनिका त्यागी ने रोहित, नीरज कुमार, लक्की बघेल, प्रवीण कुमार, अनुज कुमार, ब्रजेश कुमार यादव तथा राजीव कुमार के चयन पर अपनी मुहर लगाई।

ज्वाइनिंग लेटर प्रदान करने से पहले मोनिका त्यागी ने छात्रों को संस्थान की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रीतम इंटरनेशनल की परिचालन राजस्व सीमा 600 करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने छात्रों को कम्पनी के प्रोडक्शन एवं क्वालिटी कंट्रोल विभाग की भी जानकारी दी। शिक्षा पूरी करने से पहले मिले इस शानदार अवसर से छात्र प्रसन्न हैं। चयनित छात्रों का कहना है कि हर व्यक्ति स्वयं तथा अपने परिवार के लिए जॉब करना चाहता है। यह अवसर उनके सपनों को साकार करेगा तथा करियर में स्थायित्व लाएगा।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) हिमांशु चोपड़ा ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। चेयरमैन डॉ. अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि फार्मेसी के क्षेत्र में नौकरियों के असीम अवसर हैं। उन्होंने कहा कि फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री में लगातार ग्रोथ बढ़ रही है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि बीते वर्षों में राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने ड्रग इंस्पेक्टर के पदों पर भी सफलता हासिल की है। यह संस्थान के लिए गौरव की बात है कि समूचे उत्तर प्रदेश में राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के विद्यार्थी बतौर ड्रग इंस्पेक्टर कार्यरत हैं।

प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने चयनित छात्रों के लिए इसे बड़ी उपलब्धि मानते हुए कहा कि जो छात्र लगन और मेहनत से प्रयास करेंगे उन्हें सफलता मिलना तय है। निदेशक प्रो. (डॉ.) हिमांशु चोपड़ा ने बताया कि प्रीतम फार्मा इंटरनेशनल रुड़की का ख्यातिनाम कम्पनियों में शुमार है। प्रो. चोपड़ा ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स