गाजियाबाद में के.डी. डेंटल कॉलेज के विद्यार्थियों ने फहराया परचम

इंटर कॉलेजेज स्पोर्ट्स मीट में पांच स्वर्ण सहित आठ पदक जीते

खेलपथ संवाद

मथुरा। आईटीएस डेंटल कॉलेज मुरादनगर, गाजियाबाद में हुई इंटर कॉलेजेज स्पोर्ट्स मीट में के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के छात्र-छात्राओं ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण, तीन रजत सहित कुल आठ पदक जीतकर मथुरा जनपद का गौरव बढ़ाया। स्वर्ण पदक विजेताओं में डॉ. हिमांशु, डॉ. लोगनाथन, अर्जित तथा देवेश शामिल हैं।

स्पोर्ट्स आफीसर डॉ. सोनू शर्मा ने बताया कि आईटीएस डेंटल कॉलेज मुरादनगर, गाजियाबाद में 17 से 19 अप्रैल तक इंटर कॉलेजेज स्पोर्ट्स मीट हुई जिसमें के.डी. डेंटल कॉलेज के डॉ. हिमांशु ने गोला फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर शानदार शुरुआत की। इसके बाद डॉ. लोगनाथन ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर अपना जलवा दिखाया। अर्जित ने चेस में स्वर्णिम सफलता हासिल की तो टेबल टेनिस की एकल स्पर्धा में देवेश ने स्वर्ण पदक जीता। टेबल टेनिस के डबल्स फाइनल मुकाबले में देवेश व अर्जित की जोड़ी ने शानदार तालमेल और कौशल दिखाते हुए स्वर्ण पदक से अपना गला सजाया।

पांच खिलाड़ियों की स्वर्णिम सफलता के बाद कुणाल और अर्जित ने कैरम में रजत पदक, बीडीएस तीसरे वर्ष की छात्रा ड्रेमा ने गोला फेंक में रजत पदक जीता। फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल आईटीएस डेंटल कॉलेज मुरादनगर और के.डी. डेंटल कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें मेजबान टीम को स्वर्ण तो मेहमान टीम को चांदी के पदक से संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर वापस लौटे छात्र-छात्राओं को कॉलेज के डीन और प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी ने बधाई दी और कहा कि विद्यार्थी जीवन में जितना पढ़ाई का महत्व है, उतना ही महत्व खेलों का भी है। खेलों से तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है। डॉ. लाहौरी ने टीम के साथ गए डॉ. सोनू शर्मा, डॉ. रहमान, डॉ. नेहा श्रीवास्तव तथा डॉ. अनुश्री को भी बधाई दी।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर तथा मस्तिष्क के लिए खेलों का बहुत महत्व है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि हमें खेलों में जीत-हार की परवाह न करते हुए सिर्फ खेलना चाहिए क्योंकि खेल हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन तथा समूह में कार्य करना सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि इंटर कॉलेजेज स्पोर्ट्स मीट में हासिल यह सफलता इस बात का संकेत है कि के.डी. डेंटल कॉलेज के छात्र-छात्राएं शिक्षा ही नहीं खेलों में भी श्रेष्ठ हैं।  

प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं की इस शानदार उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री अग्रवाल ने कहा कि के.डी. डेंटल कॉलेज में छात्र-छात्राओं की रुचि पर न केवल ध्यान दिया जाता है बल्कि उन्हें कौशल दिखाने को मंच भी मुहैया कराए जाते हैं, इसी वजह से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। श्री अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे न केवल मन लगाकर पढ़ें बल्कि प्रतिदिन कुछ समय खेल गतिविधियों को भी दें।

रिलेटेड पोस्ट्स