दिल्ली हॉर्स शो में सीएचआरएस का जलवा

नेशनल क्वालीफायर में जीते 20 पदक
खेलपथ संवाद
चण्डीगढ़। घोड़ों की टापों की गूंज, राइडर्स का जुनून और जीत की चमक, दिल्ली हॉर्स शो 2025 और नेशनल क्वालीफायर में चंडीगढ़ हॉर्स राइडर्स सोसाइटी (सीएचआरएस) ने इतिहास रच दिया। महज घुड़सवारी नहीं बल्कि जज्बे और कौशल का प्रदर्शन करते हुए सीएचआरएस के राइडर्स ने कुल 20 पदक जीतकर अपने दमदार हुनर का लोहा मनवाया।
दिल्ली कैंट में 3 से 13 अप्रैल तक आयोजित हुए दिल्ली हॉर्स शो में जहां देशभर से 400 से अधिक एंट्रीज और 100 से ज्यादा सवारों ने दांव आजमाए, वहीं सीएचआरएस के राइडर्स ने मुकाबले को नए मायनों में परिभाषित किया। सिफत ने ओपन 40 जंपिंग (अंडर 14) में गोल्ड पर कब्जा जमाया और ओपन 70 जंपिंग व लेडीज हैक्स में दो सिल्वर मेडल जीतकर अपना परचम लहराया।
ज़ैना ने ओपन 50 जंपिंग और लेडीज हैक्स दोनों में स्वर्ण पदक हासिल किए, साथ ही ओपन 40 जंपिंग में रजत पदक भी जीता। कबीर ने अंडर-10 श्रेणी में ओपन 40 जंपिंग में रजत और ओपन 50 जंपिंग में स्वर्ण जीतकर अपनी उम्र से बड़ी सफलता दर्ज की।
मनकीरत ने ओपन 70 जंपिंग में गोल्ड पर कब्जा जमाया, जबकि विशाल ने ओपन 100 जंपिंग में कांस्य पदक अपने नाम किया।साविया, ज़ैना और सिफत ने ओपन हैक्स टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर टीमभावना की शानदार मिसाल पेश की। रुबैयात ने भी लेडीज हैक्स और ग्रुप-2 हैक्स में कांस्य पदक जीतकर अपनी चमक बिखेरी।
टीम स्पर्धाओं में भी दिखाया दम
टीम मुकाबलों में भी सीएचआरएस ने अपना सिक्का जमाए रखा। साविया और अनहद की जोड़ी ने जंपिंग ग्रुप-2 में रजत पदक पर कब्जा जमाया। साविया ने ग्रुप-2 ड्रेसेज व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं में भी दो रजत पदक जीतकर क्लब का मान बढ़ाया। इंद्रवीर ने 95 ओपन जंपिंग टॉप स्कोर में रजत पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।
नेशनल क्वालीफायर में बजी जीत की घंटी
नेशनल क्वालीफायर में भी सीएचआरएस की टीम ने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। 10 राइडर्स और 8 घोड़ों के दल ने शानदार प्रदर्शन किया। खासकर सिफत हंस और साविया कौर सिद्धू ने शो जंपिंग और ड्रेसेज दोनों में क्वालीफाई कर क्लब के लिए एक बड़ा मील का पत्थर तय किया।
भविष्य के सितारे तैयार कर रहा सीएचआरएस
2003 में स्थापित सीएचआरएस अब तक करीब 3,000 से ज्यादा सवारों को प्रशिक्षित कर चुका है। इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त यह क्षेत्र का एकमात्र क्लब है जो न केवल घुड़सवारी को बढ़ावा दे रहा है बल्कि चंडीगढ़-मोहाली क्षेत्र से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सितारे तैयार कर रहा है।