राजीव इंटरनेशनल स्कूल में उत्साह-उमंग के बीच मना इंडक्शन डे

नन्हे-मुन्ने बच्चों की गूंजीं किलकारियां, अभिभावकों से हुआ शिक्षकों का संवाद

मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल में उत्साह और उमंग के बीच मंगलवार को नए शिक्षण सत्र का श्रीगणेश किया गया। इस अवसर पर किंडर गार्डन के नवप्रवेशित नन्हे-मुन्ने बच्चों का तिलक-रोली लगाकर तथा मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया गया। इंडक्शन डे पर बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों से जहां स्कूल का वातावरण खुशनुमा दिखा वहीं अभिभावकों में भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इंडक्शन डे का शुभारम्भ विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया।

किंडर गार्डन के होनहारों और उनके अभिभावकों का टीचर्स के साथ संवाद स्थापित करने के लिए राजीव इंटरनेशनल स्कूल में इंडक्शन डे का मनाया गया। इस दिन को खास बनाने के लिए छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिक्षकों ने पीपीटी के माध्यम से अभिभावकों को जहां विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया गया वहीं उन्हें राजीव इंटरनेशनल स्कूल में वर्ष भर होने वाली गतिविधियों की भी विस्तार से जानकारी दी।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि शिक्षा त्रिकोणीय प्रक्रिया है जिसमें शिक्षक, अभिभावक एवं विद्यार्थी तीनों का योगदान आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में हर खुशी को त्योहार के रूप में मनाने परम्परा है। राजीव इंटरनेशनल स्कूल में प्रवेशोत्सव या इंडक्शन डे इसीलिए मनाया जाता है ताकि स्कूल का पहला दिन बच्चों को जीवन भर याद रहे। डॉ. अग्रवाल ने शिक्षकों का आह्वान किया कि वह बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ ही सामाजिक और व्यावहारिक बातें जरूर बताएं ताकि वे अपनी संस्कृति से जुड़े रहें और शिक्षा को बोझ भी न समझें।  

प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि मन लगाकर पढ़ें, मोबाइल का कम इस्तेमाल करें तथा शिक्षक जो बताएं उसी अनुरूप पढ़ाई और अन्य गतिविधियों में हिस्सा लें। श्री अग्रवाल ने कहा शिक्षकों तथा अभिभावकों के बीच सम्वाद से ही छात्र-छात्राओं का सम्पूर्ण विकास सम्भव है। इंडक्शन डे से अभिभावकों को विद्यालय की कार्यप्रणाली को समझने का सुअवसर प्राप्त होता है जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सबसे जरूरी है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल अपनी स्थापना के पहले दिन से ही छात्र-छात्राओं के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास को प्रतिबद्ध है। आरआईएस में पहले दिन से ही बच्चे की रुचि पर ध्यान देते हुए उसे अवसर प्रदान किए जाते हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि बच्चे के व्यक्तित्व विकास में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। अच्छा शिक्षक ही कुशल भविष्य को गढ़ता है।

इस अवसर पर शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के मन में उत्साह का संचार होता है। राजीव इंटरनेशनल स्कूल में प्रवेश के पहले ही दिन से ही छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए एक समुचित वातावरण प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि इंडक्शन डे का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों और विद्यार्थियों के मध्य संवाद स्थापित करना है। इस अवसर पर अभिभावकों ने शिक्षकों से कई तरह के सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया।

रिलेटेड पोस्ट्स