खेलो इंडिया पैरा गेम्स में महिला एथलीटों ने बनाए 12 रिकॉर्ड

खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आयोजित खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का गुरुवार को समापन हुआ। इस अवसर पर खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन की सराहना करते हुए पैरा एथलीटों की उपलब्धियों को प्रेरणादायक बताया। इन खेलों में कुल 18 राष्ट्रीय रिकॉर्ड बने जिसमें 12 रिकॉर्ड महिला खिलाड़ियों के नाम रहे।
इस बार खेलों के दूसरे संस्करण में तीन स्थलों पर आयोजित छह पैरा स्पर्धाओं में देशभर से करीब 1300 एथलीटों ने भाग लिया। हरियाणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश को पछाड़कर टीम चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। समारोह में रक्षा निखिल खडसे ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार पैरा एथलीटों को हरसंभव सहयोग दे रही है।
इन खेलों ने साबित किया कि हमारे एथलीट किसी भी चुनौती से निपटने में सक्षम हैं। इस बार पूर्वोत्तर राज्यों की भी अहम भागीदारी देखने को मिली, जो बेहद सराहनीय है।” इस बार खेलों में 18 राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए गए, जिनमें 12 रिकॉर्ड महिला एथलीटों द्वारा बनाए गए। उन्होंने कहा, “400 से अधिक महिलाओं की भागीदारी और उनके रिकॉर्ड दर्शाते हैं कि हमारी महिलाएं खेलों में नया इतिहास रच रही हैं। वे हर स्तर पर समर्थन की हकदार हैं।”
इस अवसर पर विश्व सुगमता दिवस भी मनाया गया। रक्षा खडसे ने ‘हैंडबुक ऑन एक्सेसिबिलिटी ऑफ स्पोर्ट्स फैसिलिटीज़’ का विमोचन किया। इस दौरान पूर्व क्रिकेटर सैयद सबा करीम, स्वयंकी स्मिनू जिंदल और साई के उप महानिदेशक मयंक श्रीवास्तव उपस्थित रहे। रक्षा खडसे ने आशा व्यक्त की कि इन खेलों के कई एथलीट 2028 लॉस एंजील्स पैरालम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाएंगे।