पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला बनी अंतर विश्वविद्यालय हैंडबाल चैम्पियन

रोमांचक फाइनल में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला को 26-27 गोलों से हराया

खेलपथ संवाद

सुंदरनगर (मंडी)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के तत्वावधान में सुंदरनगर की बीबीएमबी कॉलोनी स्कूल मैदान में आयोजित ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय हैंडबाल प्रतियोगिता का खिताब पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने अपने नाम किया। फाइनल में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला की टीम को 26-27 गोलों से हराया।

ओवरऑल प्रतियोगिता में पहले स्थान पर पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, दूसरा स्थान पर एचपीयू शिमला और तीसरे स्थान पर जीएनडीयू अमृतसर की टीम रही। गायत्री कॉलेज के प्रबंधक पंकज सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता में देश के चार जोन की 16 टीमों ने हिस्सा लिया। रविवार को समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कुलपति एसपीयू मंडी प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने शिरकत की। उनके साथ विशेष अतिथि के तौर पर प्रो. वाइस चांसलर एसपीयू मंडी प्रो अनुपमा सिंह मौजूद रहीं। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया।

रिलेटेड पोस्ट्स