भारतीय पुरुष रेगु टीम ने जीता स्वर्ण, पीएम मोदी ने दी बधाई

बिहार में पहली बार हुआ सेपक टकरा विश्व कप, भारत ने जीते सात पदक

खेलपथ संवाद

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पटना में आयोजित सेपक टकरा विश्व कप 2025 में भारतीय पुरुष टीम को पहला स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है। बता दें कि, बिहार में पहली बार सेपकटाकरा वर्ल्ड कप का आयोजन पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में 20 से 25 मार्च तक किया गया। इस विश्व कप में विश्व के 20 देशों ने हिस्सा लिया तथा 300 से ज्यादा खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने भाग लिया।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- सेपक टकरा विश्व कप 2025 में शानदार खेल का प्रदर्शन करने के लिए हमारे दल को बधाई। इस दल ने 7 पदक जीते। पुरुष रेगु टीम ने भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक लाकर इतिहास रच दिया। यह शानदार प्रदर्शन वैश्विक सेपक टकरा क्षेत्र में भारत के लिए एक आशाजनक भविष्य का संकेत देता है।

रिलेटेड पोस्ट्स