क्रिकेट,
पंजाब किंग्स जीत के साथ करना चाहेगी आईपीएल की शुरुआत

प्रमुख प्रशिक्षक रिकी पोंटिंग बोले- टीम पूरी तरह से तैयार
खेलपथ संवाद
चंडीगढ़। पंजाब किंग्स टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है और टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किसी भी टीम को चुनौती देने का दमखम रखती है। यह कहना है टीम के प्रमुख प्रशिक्षक रिकी पोंटिंग का। उन्होंने यह बात मंगलवार को पीसीए क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर में एक प्रेस वार्ता के दौरान कही।
उनके साथ टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर भी मौजूद रहे। अय्यर ने कहा कि ही मैं दो दिन पहले ही टीम के साथ जूडा हूं लेकिन टीम के साथ अनुभव अच्छा है इसके साथ ही टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं जोकि अपना बेहतर देने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी भारत को नंबर 4 पर खेलते हुए भारत को जीतने में श्रेयस अय्यर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, उन्होंने आईपीएल में कौन से नंबर पर बल्लेबाजी करने के सवाल पर कहा कि टी-20 मुकाबलो में नंबर-3 पर खेलना पसंद करता हूॅं,लेकिन अंतिम फैसला कोच पर निर्भर करता है कि मुझे किस नंबर पर खिलाना है,इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वनडे में नंबर-4 पर खेलता रहा हूॅं,लेकिन मैंने हमेशा बैटिंग टीम की जरूरत के हिसाब की है। ऐसे में टीम के कोच मुझे जिस पोजीशन पर खेलने के लिए कहेगें उसपर बैटिंग करने के लिए तैयार हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किंग्स टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी शामिल है जो किसी भी पोजीशन पर खेल सकते है ऐसे में हमारा फोकस सिर्फ मैच जीतने पर है।
हेड कोच के पास अनुभव
हैंड कोच रिकी पोंटिंग के बारे में बताते हुए टीम के कप्तान ने कहा कि रिकी के साथ मैंने अलग-अलग फ्रैंचाइजी में 3-4 साल इकट्ठे काम किया है ऐसे में रिकी के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है इसके साथ ही उनके पास खिलाड़ियों की परख भी बहुत अच्छी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह मैच के अनुसार अपनी रणनीति में बदलाव करते रहते है। ऐसे में हमारे पास कई युवा ऑलराउंडर टीम में है जिसका प्रयोग मैच व विकेट के अनुसार किया जाएगा।
मैक्सवेल, शशांक, आशुतोष तीनों बेहतर
श्रेयर अय्यर ने कहा कि टीम में हर खिलाड़ी को अपनी अपनी भूमिका के बारे में पता है। वहीं टीम में कई खिलाड़ी है जो मैच को जीतने में दम रखते है। टीम में मैक्सवेल, शशांक, आशुतोष तीनों बेहतर खिलाड़ी है इन्हें पता है कि मैच में स्थिति के हिसाब से कैसे गियर चेंज करना है। बाकी टीम धर्मशाला में अपना कैंप लगा चुकी है और अब मुल्लांपुर में कैंप में टीम कड़ा अभ्यास कर रही है।
टीम ने दुधिया रोशनी में बहाया पसीना
पंजाब किंग्स का मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास का दूसरा दिन रहा। टीम के खिलाड़ी शाम 5 बजे के बाद स्टेडियम पहुंच गए थे। इसके बाद टीम के खिलाड़ियों ने देर शाम तक फ्लड लाइट्स की दुधिया रौशनी में जमकर पसीना बहाया। टीम ने रनिंग के बाद बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में दम खम दिखाया। वहीं आईपीएल में स्टेडियम में तैयारियां हो चुकी है। मुकाबलों से पहले स्टेडियम में दर्शकों को धूप और बारिश की मार से बचाने के लिए कैनोपी लगाने का काम पूरी तरह से जोरो पर हैं।