जसप्रीत बुमराह आईसीसी पुरस्कारों से सम्मानित

खेलपथ संवाद
दुबई। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी मैच शुरू होने से पहले आईसीसी के साल 2024 के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। 
बुमराह को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के पुरस्कार के अलावा 2024 के लिए टेस्ट और टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीमों में जगह बनाने के लिए ‘टीम कैप’ भी सौंपी गयी। बुमराह के लिए पिछला टेस्ट सत्र शानदार रहा था। उन्होंने 13 मैचों में 71 विकेट लिये। 
वह कपिल देव, अनिल कुंबले और रविचंद्रन अश्विन के बाद एक कैलेंडर वर्ष में खेल के पारंपरिक प्रारूप में 70 या अधिक विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने। बुमराह ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह इस प्रतियोगिता में 15 विकेट लेकर सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बने।
रिलेटेड पोस्ट्स