मैदानों से,
लवलीना और शिव के मुक्कों से बरसा सोना

राष्ट्रीय खेलों में अपने नाम के अनुरूप किया प्रदर्शन
खेलपथ संवाद
देहरादून। ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और छह बार के एशियाई चैम्पियन शिव थापा ने गुरुवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों की अपनी स्पर्धा के फाइनल में शानदार जीत दर्ज की। पुरुषों के लाइट वेल्टरवेट (63.5 किग्रा) वर्ग में अनुभवी अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज असम के शिव थापा ने अपने अनुभव का प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र के हरिवंश तिवारी को कड़े मुकाबले में हराया।
महिलाओं के मिडिलवेट (75 किग्रा) वर्ग में असम की लवलीना ने अपने पूरे अनुभव का इस्तेमाल करते हुए नागालैंड की रेणु को हराया। दिन के अन्य मुकाबलों में पुरुषों के फ्लाईवेट (51 किग्रा) में चंडीगढ़ के अंशुल पुनिया ने मणिपुर के चांगलेंबा सिंह के खिलाफ रिंग में दबदबा बनाते हुए अच्छी जीत हासिल की।