राजीव इंटरनेशनल स्कूल में 12वीं के छात्र-छात्राओं को दी फेयरवेल पार्टी
रिद्धिमा चतुर्वेदी मिस फेयरवेल, चिराग सिंह बने मिस्टर फेयरवेल
मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा अपने सीनियर्स के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं ने नयनाभिराम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने सीनियर्स को भावभीनी विदाई देते हुए परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। फेयरवेल पार्टी का आगाज मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के बाद सरस्वती वंदना से हुआ।
फेयरवेल पार्टी में 12वीं के छात्र-छात्राओं का स्वागत उनके जूनियर्स ने पुष्पवर्षा तथा तिलक लगाकर किया। इसके बाद रंग-बिरंगे परिधानों से सजे-धजे छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। छात्र-छात्राओं की प्रतिभा और प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं का चयन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने जहां अपने सीनियर्स को उनकी रुचि एवं गरिमा के अनुरूप टाइटल प्रदान कर उपहार भेंट किए वहीं सभी गुरुजनों ने अपने आशीर्वचनों के साथ विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सीनियर्स की विदाई बेला पर केक काटा गया। अंत में निर्णायकों द्वारा रिद्धिमा चतुर्वेदी को मिस फेयरवेल तथा चिराग अभिलेश सिंह को मिस्टर फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया। लालिमा अग्रवाल ने मिस पर्सनालिटी एवं कृष्णा अग्रवाल ने मिस्टर पर्सनालिटी का खिताब अपने नाम किया। इन्हें तात्कालिक बुद्धिमता के आधार पर ये खिताब दिए गए। विजेता विद्यार्थियों को ताज व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा अध्ययनकाल में स्कूल प्रबंधन तथा गुरुजनों से मिली सीख और मार्गदर्शन की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन युविका, दुष्यंत, यशिका, अंशिका ने किया। फेयरवेल पार्टी में शिक्षिका प्रिया गर्ग एवं शिक्षक सनी सोलंकी का विशेष योगदान रहा।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि समय निरंतर अपनी गति से चलता रहता है, यह किसी के लिए नहीं रुकता लिहाजा हमें अपने समय का सदुपयोग करना चाहिए। डॉ. अग्रवाल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते कहा कि निरंतर प्रयास, कठिन परिश्रम व अनुशासन के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को धैर्य, लगन व मेहनत से परीक्षा देने तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन का आशीष दिया।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बारहवीं कक्षा के बाद विद्यार्थी अलग-अलग विषयों की पढ़ाई करके अपने करियर को नया मुकाम देंगे। श्री अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि जहां भी जाएं अपने गुरुजनों द्वारा सिखाई गई बातों को हमेशा याद रखें तथा निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर होते हुए अपने माता-पिता का नाम रोशन करें।
अंत में स्कूल की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हुए जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता हासिल करने का आशीष दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से परीक्षा में तनाव न लेने तथा शांत मन से परीक्षा की तैयारी करने का आह्वान किया।