श्रेयस अय्यर को मिली पंजाब किंग्स की कप्तानी

आईपीएल 2025 में संभालेंगे जिम्मेदारी
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने अपने नए कप्तान का एलान कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने श्रेयस अय्यर को नया कप्तान चुना है। टीम ने रविवार को इसकी घोषणा की। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा- 'मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि टीम ने मुझ पर अपना विश्वास जताया है।
श्रेयस अय्यर ने कहा मैं कोच पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे उम्मीद है कि टीम प्रबंधन द्वारा दिखाए गए विश्वास को मैं अपना पहला खिताब दिलाकर चुका पाऊंगा।' आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को रिकॉर्ड दाम पर अपनी टीम में शामिल किया था। श्रेयस कुछ समय के लिए आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, लेकिन ऋषभ पंत ने उन्हें पछाड़ दिया जब लखनऊ सुपर जाइंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा। पंजाब ने श्रेयस के लिए 26.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। पिछले सीजन में शिखर धवन की अनुपस्थिति में सैम करन पंजाब की कमान संभाल रहे थे, लेकिन इस बार पंजाब ने उन्हें रिटेन नहीं किया।
श्रेयस ने पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की कमान संभाली थी और अपनी कप्तानी में टीम को 10 साल बाद खिताब दिलाया था। श्रेयस ने कप्तानी में अपना दम दिखाया है। यही कारण है कि अब पंजाब किंग्स ने उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है।
केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स की संभाल चुके कमान
आईपीएल में पंजाब किंग्स श्रेयस अय्यर के करियर की तीसरी टीम है। इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स (2015-21) के साथ अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने एक आक्रामक युवा खिलाड़ी के रूप में ख्याति अर्जित की थी। 2021 में श्रेयस पंत की कप्तानी में खेले थे। 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में शामिल होने के बाद अय्यर ने अपनी कप्तानी में 2024 में कोलकाता को तीसरी बार खिताब दिलाया।
अय्यर का आईपीएल करियरः अपने आईपीएल करियर में अय्यर ने 31.67 की औसत से 2,375 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 123.96 का है और उन्होंने 16 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन का है। केकेआर के लिए अपने पिछले सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 39.00 की औसत और 146 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए थे। इनमें दो अर्धशतक शामिल हैं।