दस महीने बाद खाता नहीं खोल सके हेड
बॉक्सिंग डे टेस्टः लाबुशेन को दो बार लगी गेंद
खेलपथ संवाद
मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन मैदान पर कई खास पल देखने को मिले। इसमें विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के सैम कोंस्टास की भिड़ंत सबसे दिलचस्प रही। इतना ही नहीं कोंस्टास मोहम्मद सिराज से भी भिड़े थे। इसके अलावा ट्रेविस हेड का खाता खोले बिना पवेलियन लौटना भी भारतीय फैंस के लिए खुशी लेकर आया।
एक वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 237 रन था। इसके बाद उन्होंने नौ रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए और स्कोर 246 रन पर पांच विकेट हो गया। हेड (0) और मार्श (4) से पहले लाबुशेन आउट हुए। वह 72 रन बना सके वहीं, कोंस्टास 60 रन और ख्वाजा 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे।
ट्रेविस हेड ख्वाजा के आउट होने पर मैदान पर आए। हालांकि, बुमराह की एक बेहतरीन इन स्विंग गेंद पर वह क्लीन बोल्ड हो गए। उनकी इन स्विंग गेंद को हेड ने छोड़ने का प्रयास किया, लेकिन गेंद विकेट के बेल्स ले उड़ी। हेड खाता नहीं खोल सके। टेस्ट में 333 दिन बाद हेड कोई रन नहीं बना सके। पिछली बार ऐसा इस साल 28 जनवरी को हुआ था। हेड गाबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों पारियों में कोई रन नहीं बना सके थे।
लाबुशेन को प्राइवेट पार्ट पर दो बार लगी गेंद
मैच में एक अजीबोगरीब पल तब देखने को मिला, जब लाबुशेन को एक ही ओवर में दो बार प्राइवेट पार्ट पर गेंद लगी। सिराज के ओवर में पहली बार गेंद लगने पर लाबुशेन ठीक दिखे। हालांकि, इसी ओवर में फिर एक बार गेंद लगने पर वह जमीन पर बैठ गए और दर्द में दिखे। फिर फीजियो को मैदान पर बुलाया गया। कुछ देर मैच रुका रहा और फिर लाबुशेन ने बैटिंग की। उन्होंने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक जमाया। लाबुशेन 145 गेंद में सात चौके की मदद से 72 रन बनाकर आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर दिवंगत शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उनके परिवार के दो सदस्य मैदान पर मौजूद रहे और उन्होंने अपनी कैप उतारकर वॉर्न के प्रति सम्मान दिखाया। तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 200 रन था। इसके बाद फैंस ने भी ठीक वैसे ही किया और अपनी कैप उतारकर वॉर्न को श्रद्धांजलि दी। वॉर्न का यह होम ग्राउंड है। वह विक्टोरिया के रहने वाले थे। उनका निधन चार मार्च 2022 को हुआ था।
कोंस्टास ने स्कूप-रिवर्स स्कूप का किया भरपूर इस्तेमाल
कोंस्टास ने 65 गेंद में 60 रन की मनोरंजक पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। कोंस्टास ने 52 गेंद पर अंतरराष्ट्रीय करियर और टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। 19 साल के इस बल्लेबाज ने अपने पहले मैच में बुमराह तक को सोचने पर मजबूर कर दिया। टेस्ट क्रिकेट का रिकॉर्ड जब से उपलब्ध है, तब से शुरुआती 10 ओवर में 23 स्कूप या रिवर्स स्कूप लगे हैं। इनमें से पांच तो कोंस्टास ने अपनी डेब्यू पारी में लगा दिए।