हैंडबाल खिलाड़ी सुमन के बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना

स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया में हरियाणा को दिलाया कांस्य पदक
खेलपथ संवाद
रोहतक।
महम के खेड़ी गांव की बेटी सुमन ने राष्ट्रीय विद्यालय हैंडबाल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हरियाणा की टीम को कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई। गांव पहुंचने पर स्कूल स्टाफ व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा छात्रा का अभिनंदन किया गया। 
स्कूल के डीपी राजपाल ने बताया कि पंजाब के लुधियाना में स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 11 से 17 दिसम्बर तक 68वीं राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई थी। अंडर 19 आयु वर्ग में हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक  प्राप्त किया। हरियाणा की टीम में खेड़ी गांव की बेटी सुमन ने पूरे मैच में कीपर खेलते हुए अनेक गोल रोके। वह टीम की कैप्टन है। वह जेएसएम स्कूल मुंढाल की कक्षा 12 में पढ़ती है।

रिलेटेड पोस्ट्स