थाईलैंड पर जीत के साथ एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत

एक तीर से साधे दो निशाने, जूनियर विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई 
खेलपथ संवाद
मस्कट।
दीपिका के चार गोल की बदौलत गत चैम्पियन भारत ने शानदार जीत की राह पर लौटते हुए थाईलैंड को 9-0 से रौंदकर गुरुवार को महिला जूनियर एशिया कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया और आगामी जूनियर विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई किया। भारत ने 17वें मिनट में राणा साकाशी के जरिए गोल किया। भारतीय टीम खेल के शुरुआती क्षणों में थाई डिफेंस को भेदने में सफल नहीं रही, लेकिन एक बार गोल होने के बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
सिवाच कनिका (23′) ने छह मिनट बाद गोल किया और 25वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर एक और स्ट्राइकर के साथ भारत के लिए स्कोर 3-0 कर दिया। लालरिनपुई ने 27वें मिनट में मैदानी गोल करके थाईलैंड पर जबरदस्त दबाव बनाया। दीपिका ने 28वें मिनट में भारत के लिए पांचवां गोल दागकर स्कोरशीट में अपना नाम दर्ज कराया।
भारत ने बुधवार को तीन बार के विजेता चीन से 1-2 से मिली हार के बाद शानदार वापसी करते हुए हाफ टाइम तक 5-0 की बढ़त बना ली थी। दीपिका ने 31वें मिनट में टीम का छठा गोल किया और फिर 35वें मिनट में अपनी हैट्रिक पूरी की। कनिका ने 40वें मिनट में अपनी टीम का आठवां गोल करके अपना तीसरा गोल किया।
भारत ने 55वें मिनट में दीपिका के चौथे गोल के साथ थाईलैंड को पूरी तरह से हरा दिया। भारत ने इससे पहले पांच टीमों के टूर्नामेंट के अपने पहले दो मैचों में बांग्लादेश को 13-1 और मलेशिया को 5-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी। सेमीफाइनल शनिवार को होंगे, जबकि फाइनल रविवार को होगा।

 

रिलेटेड पोस्ट्स