सऊदी अरब में होगा 2034 फीफा फुटबॉल विश्व कप
फीफा के अध्यक्ष गियानी इनफैनटिनो ने की अहम घोषणा
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा ने बुधवार को घोषणा की है कि सऊदी अरब 2034 पुरुष फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी करेगा, जबकि 2030 विश्व कप सत्र का आयोजन स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को में होगा। इस फैसले की घोषणा फीफा के अध्यक्ष गियानी इनफैनटिनो ने की। 2030 और 2034 विश्व कप के लिए एक ही बोली थी।
गियानी इनफैनटिनो ने कहा, 'हम फुटबॉल को और अधिक देशों में ला रहे हैं और टीमों की संख्या ने गुणवत्ता को कम नहीं किया है। इसने वास्तव में अवसर को बढ़ाया।' फीफा और सऊदी अधिकारियों ने कहा है कि 2034 विश्व कप की मेजबानी से महिलाओं के लिए स्वतंत्रता और अधिकारों का विस्तार सहित महत्वपूर्ण बदलाव आ सकते हैं।
इससे पहले, फीफा ने घोषणा की थी कि 2027 में होने वाला महिला विश्व कप ब्राजील में 24 जून से 25 जुलाई तक खेला जाएगा। यह पहला अवसर होगा जब दक्षिण अमेरिका के किसी देश में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। महिला विश्वकप में कुल 32 टीम भाग लेंगी।
स्पेन इस टूर्नामेंट का मौजूदा चैंपियन है। उसने 2023 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में खेले गए महिला विश्वकप का खिताब जीता था। संभावना है कि फीफा अगले साल टूर्नामेंट के लिए ब्राजील के मेजबान शहरों और स्टेडियमों की घोषणा करेगा। कुल 12 स्टेडियमों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है जिनमें 2014 में पुरुष विश्वकप के मैचों मेजबानी करने वाले कई स्टेडियम भी शामिल हैं।