आंध्र प्रदेश को हराकर उत्तर प्रदेश दूसरी बार बना कबड़्डी चैम्पियन

महंत अवेद्यनाथ स्मृति अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता
खेलपथ संवाद
गोरखपुर।
ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्मृति अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हो गया। फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। इसमें उत्तर प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को 54-52 से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। विजेता यूपी टीम को सरकार की तरफ से ट्रॉफी, दो लाख रुपये और उपविजेता आंध्र प्रदेश को ट्रॉफी, एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
सेमीफाइनल खेलने वाली बाकी दो टीमों भारत पेट्रोलियम मुंबई और पंजाब को भी सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों ट्रॉफी व पचास-पचास हजार रुपये का पुरस्कार मिला। मुख्यमंत्री ने इन सभी चार टीमों के खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। फाइनल में प्रतियोगिता की दो बेस्ट टीमें आमने-सामने थीं। मैच की शुरुआत से ही अंक लेना काफी मुश्किल हो रहा था। यूपी के रेडरों ने बोनस से अंक अपने खाते में किए। यूपी के डिफेंडरों ने लगातार दो सुपर टैकल कर लीड बनाई, लेकिन थोड़ी देर में यूपी ऑलआउट हो गई और आंध्र प्रदेश ने 17-15 से लीड ले ली।
इसके बाद यूपी के रेडरों ने लगातार बोनस से तीन अंक हासिल किए। इसके बाद एक टैकल पॉइंट से लीड में आए और आंध्र को ऑलआउट किया। हॉफ टाइम में यूपी की टीम 30-26 के साथ लीड में आ गई। दूसरे हाॅफ की शुरुआत में आंध्र प्रदेश ने वापसी की और यूपी को लगातार दो बार ऑलआउट किया और स्कोर 46-42 हो गया।
आंध्र प्रदेश की ओर से अंकित ने दो पॉइंट की रेड से इस लीड को और बढ़ा दिया। इसके बाद यूपी के रोहित तोमर ने कमान संभाली और लगातार बोनस अंक और दो पॉइंट की रेड कर स्कोर बराबर कर दिया। इसमें डिफेंस ने भी साथ दिया और आंध्रा की रेड को अंक में तब्दील नहीं करने दिया। मैच के अंतिम तीन मिनट बचे थे और आंध्रा की टीम ऑलआउट हो गई। इसके बाद यूपी की टीम 53-50 से लीड में आ गई। अंतिम क्षणों में यूपी ने सावधानी से इस लीड कोे बरकरार रखा और 54-52 से मैच अपने नाम कर लिया। इसमें रोहित तोमर और शुभम का योगदान सबसे ज्यादा रहा। आंध्र प्रदेश के लिए अंकित एवं दीपांशु ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इससे पूर्व सुबह प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल आंध्र प्रदेश और पंजाब के बीच खेला गया। इसमें आंध्र प्रदेश ने 41-24 से जीत दर्ज की। दूसरा सेमीफाइनल उत्तर प्रदेश और भारत पेट्रोलियम मुंबई के बीच हुआ। इसमें यूपी ने 40-20 से जीत दर्ज की। यूपी की ओर से शुभम एवं बावी कसाना और भारत पेट्रोलियम की तरफ से विशाल माने एवं गिरीश एनर्क ने अच्छा प्रदर्शन किया।
मैच में निर्णायक की भूमिका सुरेश कुमार सिंह, सतेंद्र कुमार, मोहम्मद अकरम, विनोद कुमार यादव, निर्भय सिंह, कोपेंद्र कुमार, जय शंकर पांडेय, विजय लक्ष्मी सिंह दशरथ पाल, अमित गौतम, राम पाल, शेरबहादुर, धीरज प्रसाद, कुंतू यादव, देवेंद्र यादव, प्रवीण कुमार पांडेय, विरेंद्र पाल, राजेश कुमार यादव, शराफत अली, संदीप कुमार, हूबलाल आदि ने निभाई।
किस वर्ष कौन सी टीम बनी विजेताः 2024 उत्तर प्रदेश, 2023 उत्तर प्रदेश, 2022 आर्मी रेड, 2021 हरियाणा, 2019 आर्मी रेड, 2018 आईटीबीपी।

रिलेटेड पोस्ट्स