ऑस्ट्रेलिया में खेलना हमारे लिए हमेशा चुनौती भरा रहा
ऑस्ट्रेलियाई संसद में बोले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा
खेलपथ संवाद
कैनबरा। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने संसद में एक प्यारा भाषण भी दिया। भारतीय कप्तान ने दोनों देशों के मजबूत रिश्तों की सराहना की। भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलियाई लोगों को उनकी प्रतिस्पर्धी भावना के लिए तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया के इस हिस्से की यात्रा करना पसंद करती है। रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई शहरों और संस्कृति को जीवंत बताया।
उन्होंने कहा, 'भारत और ऑस्ट्रेलिया, हमारा रिश्ता बेहद पुराना है, चाहे वह खेल से जुड़ा हो, चाहे वह व्यापार संबंध हो। वर्षों से हमने दुनिया के इस हिस्से में आने, क्रिकेट खेलने और इस देश की भिन्न-भिन्न प्रकार की संस्कृति का आनंद उठाया है। निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया उन चुनौतीपूर्ण देशों में से एक है जहां लोग क्रिकेट खेलने का आनंद लेते हैं। यहां के लोगों में जुनून है, प्रतिस्पर्धा है और ऐसा ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों में भी दिखता है। यही कारण है कि यहां आना और क्रिकेट खेलना हमेशा एक बड़ी चुनौती रही है।
रोहित ने कहा, 'हमें बीते समय में और पिछले सप्ताह सफलता मिली है। हम उस लय को आगे बढ़ाना चाहते हैं, हम भी उस संस्कृति का आनंद लेना चाहते हैं जो ऑस्ट्रेलिया में है। शहरों की विविधता हमें एक अलग एहसास देती है। हम यहां आना पसंद करते हैं और अपनी यात्रा का आनंद लेते हैं और उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में हम ऑस्ट्रेलियाई फैंस और साथ ही भारतीय फैंस का मनोरंजन करने की कोशिश करेंगे। हम जो हासिल करना चाहते हैं उसे हासिल करने में एक बड़ी भूमिका निभाने के लिए हमारे फैंस भी यहां हैं। यहां जीतना कभी आसान नहीं होता।
हम क्रिकेट खेलने के लिए उत्सुक हैं और साथ ही देश का लुत्फ भी उठा रहे हैं। यह एक शानदार जगह है। मुझे यहां एक अच्छा समय बिताने का इंतजार है। हम सभी उत्साहित हैं और उम्मीद है कि हम मनोरंजन कर पाएंगे। हमें यहां बुलाने के लिए धन्यवाद सर। यहां मौजूद होना हमारे लिए खुशी की बात है।'
भारत ने पहला टेस्ट 295 रन से जीता
पर्थ में पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था और रनों के अंतर से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे बड़ी जीत हासिल की थी। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। विराट ने अपना 30वां टेस्ट शतक और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सातवां शतक बनाया। मैच में आठ विकेट लेने वाले कार्यवाहक कप्तान बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में कंगारू टीम 238 रन पर सिमट गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104 रन पर सिमट गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी भारत ने छह विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी थी और कुछ बढ़त 533 रन की हासिल की थी।
भारतीय टीम 30 नवंबर से प्रैक्टिस मैच खेलेगी
भारतीय टीम 28 नवंबर की सुबह पर्थ से कैनबरा पहुंची थी। टीम को 30 नवंबर से प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय दिन रात का अभ्यास मैच खेलेगी। भारतीय कोच गौतम गंभीर इस मैच में टीम के साथ नहीं होंगे। वह भारत लौट आए हैं। दो दिवसीय मैच दिन रात के दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिए काफी अहम है। इसके लिए गुलाबी कूकाबूरा गेंद का इस्तेमाल होगा। प्रधानमंत्री एकादश की कप्तानी हरफनमौला जैक एडवडर्स करेंगे। टीम में कई युवा खिलाड़ियों के साथ स्कॉट बोलैंड और मैथ्यू रेनशॉ जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। मैच के नियम दोनों टीमें तय करेंगे और ऐसी उम्मीद है कि सभी को बल्लेबाजी और गेंदबाजी का मौका मिलेगा क्योकि इस मैच को आधिकारिक दर्जा हासिल नहीं है।
रोहित और गिल की हो सकती है वापसी
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की दूसरे टेस्ट में वापसी हो सकती है। इससे टीम मैनेजमेंट की मुश्किलें बढ़ गई हैं। टीम इंडिया को मैच जीतने के बावजूद प्लेइंग-11 में बदलाव करना पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मैच के चौथे दिन रोहित शर्मा को भारतीय ड्रेसिंग रूम में गंभीर के साथ बैठे देखा गया था। रोहित को सोमवार को नेट्स पर पिंक बॉल से अभ्यास करते हुए देखा गया और वह एडिलेड में अहम मुकाबले से पहले अपने स्किल पर काम करते दिखे।