बृजभूषण से मिल रही धमकियांः साक्षी मलिक

प्रधानमंत्री मोदी से कुश्ती के भविष्य की सुरक्षा की अपील
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय रेसलर साक्षी मलिक ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने और भारत में कुश्ती के भविष्य को सुरक्षित करने की अपील की है।
अपने वीडियो में साक्षी ने भारतीय कुश्ती महासंघ को लेकर अपनी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश के बावजूद भारतीय कुश्ती महासंघ अभी भी खेल का संचालन देख रही है। साक्षी ने यह भी बताया कि उन्हें भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में फंसाने की धमकी मिल रही है, जो उनकी परेशानियों को और बढ़ा रहा है।
साक्षी ने अपने बयान में कहा, “माननीय प्रधानमंत्री और खेल मंत्री जी, मैं आपको प्रणाम करती हूं। पिछले साल कुश्ती महासंघ के चुनावों के बाद, बृजभूषण शरण सिंह का दबदबा और धमकाने वाली हरकतें सबके सामने आईं, जिसने मुझे गहरी पीड़ा दी और मुझे कुश्ती से दूर होने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद सरकार ने फेडरेशन को निलम्बित कर दिया, लेकिन इसके बावजूद फेडरेशन ने फिर से अपना काम शुरू कर दिया।”
साक्षी ने आगे कहा, “कोर्ट ने सवाल उठाया कि सरकार द्वारा बैन के बाद भी फेडरेशन कैसे काम कर रही है। हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगाई, लेकिन भारतीय कुश्ती संघ ने किसी भी आदेश का पालन नहीं किया। जब कोर्ट ने दोबारा फटकार लगाई तो फेडरेशन ने युवा खिलाड़ियों को आगे कर दिया। मैं इन खिलाड़ियों की मजबूरी समझती हूं; उनका करियर फेडरेशन के हाथों में है। प्रधानमंत्री जी, अगर आपको लगता है कि बृजभूषण के प्रभाव वाली फेडरेशन में बच्चियों का भविष्य सुरक्षित है, तो आप निलम्बन हटा सकते हैं। नहीं तो इसके लिए एक स्थायी समाधान खोजना जरूरी है।”
साक्षी की इस भावुक अपील ने भारतीय कुश्ती महासंघ में चल रही समस्याओं और खिलाड़ियों के लिए एक सुरक्षित और निष्पक्ष माहौल की आवश्यकता पर जोर दिया है। गौरतलब है कि 2023 में साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने भी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला रेसलरों के यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।

 

रिलेटेड पोस्ट्स