चेयर रेस में अंजना तो चम्मच रेस में किरन ने मारी बाजी
स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत खेल महोत्सव का आयोजन
खेलपथ संवाद
ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत बाल भवन के पार्क में पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें महिला पार्षदों ने चेयर रेस, चम्मच रेस एवं पुरूष पार्षदों ने रस्साकशी खेलों का आनंद लिया तथा विजेता खिलाड़ी पार्षदों को नगद पुरस्कार भी प्रदान किए गए एवं सभी को स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
बाल भवन के पार्क में आयोजित स्वच्छता खेल महोत्सव के तहत आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें महिला पार्षदों के लिए दो खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें चेयर रेस में अंजना हरीबाबू शिवहरे प्रथम रहीं वहीं द्वितीय मंजू दिग्विजय राजपूत एवं तृतीय स्थान पर रेखा अनिल त्रिपाटी रहीं। इसके साथ ही चम्मच रेस में प्रथम किरन धर्मेन्द्र वर्मा, द्वितीय अंजना हरीबाबू शिवहरे एवं तृतीय रेखा अनिल त्रिपाटी रहीं।
वहीं पुरुष पार्षदगणों ने रस्सा खींच कर खेल का आनंद लिया। रस्साकशी में दो टीमें बनाई गई। जिसमें एक टीम नेता प्रतिपक्ष हरिपाल के नेतृत्व में एवं दूसरी टीम उपनेता प्रतिपक्ष रवि तोमर के नेतृत्व में बनाई गई जिसमें पार्षद अनिल सांखला, बृजेश श्रीवास आदि शामिल रहे। दोनो ही टीमों ने खेल का आनंद लेते हुए रस्से को खीचा। जिसमें रवि तोमर की टीम विजयी रही तथा 5100 रूपये का नगर पुरस्कार एवं ट्रॉफी दी गई। वहीं दूसरे स्थान पर हरिपाल की टीम रही जिसको 3100 रूपये का नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी दी गई।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव, अपर आयुक्त मुनीश सिंह सिकरवार, उपायुक्त खेल सत्यपाल सिंह चौहान सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक नोडल अधिकारी खेल विजेता चौहान एवं खेल प्रतियोगिताओं का संचालन सहायक खेल अधिकारी अयोध्या शरण शर्मा एवं जितेन्द्र यादव एवं नमन कौरव द्वारा किया गया।