भारत ने मलेशिया को 8-1 से रौंदा, लगाई जीत की हैट्रिक

टीम इंडिया ने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बनाई जगह
उत्तर प्रदेश के राजकुमार पाल ने दागे सबसे अधिक तीन गोल
खेलपथ संवाद
बीजिंग।
गत चैम्पियन भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में मलेशिया को 8-1 से रौंद दिया। इस मैच को जीतने के साथ ही भारत ने जीत की हैट्रिक लगा दी है। भारत ने बुधवार को लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। भारत के लिए पांच अलग-अलग खिलाड़ियों ने आठ गोल दागे। इनमें राजकुमार पाल के तीन गोल, अरिजीत सिंह हुंडल के दो गोल, जुगराज सिंह, कप्तान हरमनप्रीत सिंह और उत्तम सिंह का एक-एक गोल शामिल है।
मलेशिया के लिए अखिमुल्लाह अनुवर ने 34वें मिनट में एक गोल किया। भारत अभी तीन जीत से नौ अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है। छह टीमों का टूर्नामेंट राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जा रहा है और शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें 16 सितम्बर को होने वाले सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी, जबकि 17 सितम्बर को फाइनल खेला जाएगा।
आज के मुकाबले में भारतीय टीम के फॉरवर्ड ने शानदार प्रदर्शन किया। राजकुमार पाल ने तीसरे, 25वें और 33वें मिनट में तीन गोल दागे, जबकि अरिजीत सिंह हुंडल ने छठे और 39वें मिनट में दो गोल किए। जुगराज सिंह ने सातवें, हरमनप्रीत सिंह ने 22वें और उत्तम सिंह ने 40वें मिनट में एक एक गोल दागे।

रिलेटेड पोस्ट्स