चार साल के बंगाली बच्चे रियासत की के.डी. हॉस्पिटल में हुई सफल सर्जरी

डॉ. श्याम बिहारी शर्मा ने पित्त वाहिनी की नली से निकाली गांठ

मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के जाने-माने शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी शर्मा ने माल्दा (पश्चिम बंगाल) निवासी शेख नजीमुद्दीन के चार वर्षीय बेटे रियासत की पित्त वाहिनी की नली से गांठ निकाल कर उसे नवजीवन दिया है। सर्जरी के बाद बच्चा पूरी तरह से ठीक है तथा उसे छुट्टी दे दी गई है।

जानकारी के अनुसार माल्दा (पश्चिम बंगाल) निवासी शेख नजीमुद्दीन का बेटा रियासत लम्बे समय से पेट दर्द से परेशान था। बच्चे की परेशानी को दूर कराने के लिए अक्सर उसे आसपास के चिकित्सकों को दिखाया जाता रहा लेकिन बच्चे को कोई आराम नहीं मिला। आखिरकार उसे 17 अगस्त को के.डी. हॉस्पिटल के शिशु औषध विभाग लाया गया। शिशु रोग विशेषज्ञों द्वारा कुछ दिन उपचार करने के बाद बच्चे को शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्यामबिहारी शर्मा के पास भेजा गया।

डॉ. शर्मा ने बच्चे रियासत की पुरानी जांचों तथा उपचार को देखने के बाद उसके पेट की सोनोग्राफी तथा सीटी स्कैन कराई, जिससे पता चला कि उसके पित्त वाहिनी नली में गांठ है, जिसकी वजह से पाचन क्रिया में सहायक पित्त द्रव छोटी आंत तक नहीं पहुंच पाता है। बच्चे की पाचन क्रिया सुचारु रूप से संचालित नहीं होने से उसका वजन नहीं बढ़ रहा था तथा उसे भूख भी बहुत कम लगती थी। मेडिकल भाषा में इसे कोलीडोकल सिस्ट कहते हैं। यह पित्त की नली को चौड़ा करती है तथा पित्त का प्रवाह रोकती है, इसी कारण सारे लक्षण प्रकट होते हैं।

डॉ. शर्मा ने शेख नजीमुद्दीन को बच्चे की सर्जरी कराने की सलाह दी। शेख नजीमुद्दीन की स्वीकृति के बाद डॉ. श्याम बिहारी शर्मा द्वारा 28 अगस्त को पित्त नली, पित्ताशय तथा गांठ निकाल कर आंत द्वारा दूसरी पित्त वाहिनी बनाई जाकर यकृत (जहां पित्त बनता है) से जोड़ा गया। इस सर्जरी में डॉ. शर्मा का सहयोग डॉ. समर्थ एवं डॉ. शेख हुसैन (रेजीडेंट डॉक्टर्स) ने किया।   

इस सर्जरी पर डॉ. शर्मा का कहना है कि साधारणतया जन साधारण को शिशु शल्य चिकित्सा की जानकारी नहीं होती, यहां तक कि हॉस्पिटल के कर्मचारी भी बच्चे की बीमारी को शिशु औषध विभाग में ही दिखाते हैं। इस बच्चे के साथ भी ऐसा ही हुआ। खैर सर्जरी के बाद रियासत अब सामान्य रूप से खाना खा रहा है तथा मल त्याग रहा है। उसे अब भूख भी अच्छी लगने लगी है। पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद बच्चे को छुट्टी दे दी गई है।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने रियासत की सफल सर्जरी के लिए डॉ. श्याम बिहारी शर्मा तथा उनकी टीम को बधाई देते हुए बच्चे के स्वस्थ जीवन की कामना की है।

रिलेटेड पोस्ट्स