विजयी भव कह प्रधानमंत्री मोदी ने बढ़ाया दिव्यांग खिलाड़ियों का हौसला

पेरिस पैरालम्पिक के लिए खिलाड़ियों को दीं शुभकामनाएं, खेल मंत्री भी रहे मौजूद
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। पेरिस ओलम्पिक के समापन के बाद अब सभी की नजरें पैरालम्पिक 2024 पर हैं। 28 अगस्त से शुरू होने जा रही इस वैश्विक खेल प्रतियोगिता के लिए भारतीय दल तैयार है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालम्पिक खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद रहे।
इस दौरान पीएम ने तीरंदाज शीतल देवी और निशानेबाज अवनि लेखरा से खास बातचीत की। शीतल ने बताया कि उनका लक्ष्य पेरिस में तिरंगा लहराना है। पेरिस पैरालम्पिक में भारत ने 84 खिलाड़ियों का दल भेजा है। इससे पहले टोक्यो में भारत के 54 पैरा एथलीट्स ने हिस्सा लिया था, तब देश ने 19 पदक जीते थे। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने पैरालम्पिक खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि 140 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद एथलीट्स के साथ है, विजयी भव।
पीएम ने सबसे कम उम्र की एथलीट शीतल से पूछा, "शीतल, पेरिस में आपका अपना क्या लक्ष्य है? और आपने इसके लिए क्या तैयारी की है?" इस पर शीतल ने जवाब दिया, "सर, तैयारी और ट्रेनिंग बहुत अच्छी चल रही है। मेरा लक्ष्य यही है कि अपने देश का तिरंगा मैं पेरिस में लहराऊं और नेशनल एंथम बजवाऊं।" वहीं, अवनि लेखरा से बात करते हुए पीएम मोदी ने पूछा, "अवनि, पिछले पैरालम्पिक्स में आपने एक गोल्ड समेत 2 मेडल जीतकर पूरे देश को गर्व से भर दिया था। इस बार क्या टारगेट सेट किया है।" अवनि ने कहा, "सर पिछली बार मेरा पहला ही पैरालम्पिक था, मैंने 4 इवेंट्स में हिस्सा लिया था, एक्सपीरियंस ले रही थी। इतने समय में खेल और टेक्निक को लेकर काफी कुछ सीखा है। कोशिश यही रहेगी कि इस बार जिन भी इवेंट्स में पार्टिसिपेट करूं, उनमें अपना बेस्ट दूं।"