अंतिम पंघाल पर लगेगा तीन साल का प्रतिबंध
आईओए पहलवान की अनुशासनहीनता से नाखुश
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। पहलवान अंतिम पंघाल पर तीन साल का प्रतिबंध लग सकता है। पेरिस गए भारतीय दल के सूत्र ने बताया कि अनुशासनहीनता के लिए पहलवान अंतिम पंघाल पर आईओए द्वारा तीन साल का प्रतिबंध लगाया जाएगा। दरअसल, अंतिम ने पेरिस ओलम्पिक में महिलाओं की 53 किलोग्राम कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।
यह वही भार वर्ग है जिसमें पहले विनेश हिस्सा लेती थीं। हैरानी की बात यह है कि अंतिम भी विवादों में फंस गई हैं। युवा पहलवान अंतिम और उनकी बहन को पेरिस से निर्वासन का सामना करना पड़ रहा है। अंतिम ने खेलगांव से अपना निजी सामान लेने के लिए अपना आधिकारिक मान्यता कार्ड अपनी छोटी बहन को सौंप दिया और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। ऐसे में फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा अनुशासनात्मक उल्लंघन का आरोप लगाए जाने के बाद भारतीय ओलम्पिक संघ ने संज्ञान लिया है। भारतीय पहलवान अंतिम, उनकी बहन और उनके सहयोगी स्टाफ को भारत वापस भेजने का फैसला लिया है।
भारत के लिए बड़ी शर्मिंदगी की बात है कि युवा पहलवान अंतिम पंघाल और उनकी बहन को पेरिस से निर्वासन का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इस युवा पहलवान ने खेलगांव से अपना निजी सामान लेने के लिए अपना आधिकारिक मान्यता कार्ड अपनी छोटी बहन को सौंप दिया और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। अंतिम महिलाओं की 53 किलोग्राम स्पर्धा में अपना पहला मुकाबला हारने के बाद पेरिस ओलम्पिक से बाहर हो गईं और होटल चली गईं जहां उनके नामित कोच भगत सिंह और वास्तविक कोच विकास भी ठहरे हुए थे। अंतिम ने अपनी बहन को खेल गांव जाकर अपना सामान लाने के लिए कहा।
उनकी बहन खेलगांव में घुसने में कामयाब हो गईं लेकिन उन्हें बाहर निकलते समय सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। उन्हें अपना बयान दर्ज कराने के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन ले जाया गया और 19 वर्षीय जूनियर विश्व चैम्पियन अंतिम को भी पुलिस ने अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया। इतना ही नहीं अंतिम के निजी सहयोगी स्टाफ विकास और भगत कथित तौर पर नशे की हालत में कैब में यात्रा कर रहे थे और उन्होंने किराया देने से इन्कार कर दिया जिसके बाद ड्राइवर ने पुलिस को बुला लिया। आईओए के एक सूत्र ने कहा कि हम अभी मामले को ठंडा कर रहे हैं।