तीरंदाज लिम को एकल स्पर्धा में स्वर्ण तो हमवतन की चांदी

पेरिस ओलम्पिक तीरंदाजी में दक्षिण कोरिया का जलवा
खेलपथ संवाद
पेरिस।
दक्षिण कोरिया की लिम सिहयोन ने शनिवार को पेरिस ओलम्पिक में महिलाओं की व्यक्तिगत तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता, जो खेलों के दौरान उनका तीसरा खिताब है। लिम की हमवतन नाम सुहयोन ने रजत पदक जीता, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि पोडियम पर उनके देश का दबदबा बना रहे। लेकिन फ्रांस की लिसा बारबेलिन ने कांस्य पदक के लिए दक्षिण कोरिया की जियोन हुनयंग को हराया, जिससे फ्रांस ने इस स्पर्धा में पहला पदक जीता।
एस्प्लेनेड डेस इनवैलिडेस में मौसम की स्थिति दोपहर भर बदलती रही, आसमान में बादल छाए रहे और कभी तेज धूप निकली तो कभी तीरंदाजों को तेज हवा और कभी रुकी हुई हवा दोनों का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उन्हें लगातार अपने लक्ष्य को समायोजित करने के लिए बाध्य होना पड़ा। स्वर्ण पदक मुकाबले में लिम और नाम ने अच्छा प्रदर्शन किया और दोनों ने एक-एक सेट में परफेक्ट स्कोर किया। दोनों तीरंदाजों ने खेलों के दौरान पहले महिला टीम स्पर्धा में दक्षिण कोरिया को लगातार 10वां स्वर्ण पदक जीतने में मदद की। लेकिन लिम, जिन्होंने मिश्रित टीम स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता था, ने अपनी टीम की साथी को 7-3 से हराकर व्यक्तिगत पदक जीत लिया। फ्रांस और दक्षिण कोरिया का समर्थन करने वाले दर्शकों ने शनिवार को कांस्य पदक प्रतियोगिता के दौरान झंडे और बैनर लहराते हुए तथा पैर पटकते हुए एक-दूसरे का समर्थन करने की होड़ लगाई।

रिलेटेड पोस्ट्स