मुक्केबाज लवलीना और निशांत देव पदक से एक कदम दूर
 
     
        
	       दोनों मुक्केबाजों ने अभी तक पेरिस में शानदार खेल दिखाया
खेलपथ संवाद
पेरिस। टोक्यो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किलो) ने अपने पहले मुकाबले में नॉर्वे की सुन्निवा होफ्स्टाड को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इसी तरह प्रतिभाशाली युवा मुक्केबाज निशांत देव ने पुरुषों की 71 किलोग्राम स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में इक्वाडोर के जोस गैब्रिएल रोड्रिगेज टेनोरियो को 3-2 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जिसमें उनका सामना मैक्सिको के पैन अमेरिका खेलों के चैम्पियन मर्को वर्डे से होगा। 
लवलीना ने टोक्यो में 69 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता था। वह लगातार दूसरे ओलम्पिक में पदक जीतने और भारतीय मुक्केबाजी में अभूतपूर्व उपलब्धि अपने नाम करने से महज एक जीत दूर हैं। हालांकि यह इतना आसान नहीं होगा क्योंकि अब उनका सामना चार अगस्त को शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की लि कियान से होगा। इस मुकाबले में जीत से लवलीना का कम से कम कांस्य पदक सुनिश्चित हो जाएगा। 
प्रीति पंवार को हालांकि प्री क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। प्रीति ने मंगलवार देर रात महिला 54 किलोग्राम प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोलंबिया की पैन अमेरिकन खेलों की चैम्पियन और विश्व रजत पदक विजेता येनी मार्सेला एरियास को कड़ी चुनौती दी लेकिन इसके बावजूद उन्हें 2-3 के विभाजित फैसले से हार का सामना करना पड़ा।

 
         
                       
                  
                         
         
                       
                  
                         
         
                       
                  
                         
         
                       
                  
                        