हैदराबाद में होगा राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का भव्य आयोजन

वेटरंस इंडिया स्पोर्ट्स विंग कोच और रेफरियों को करेगा सम्मानित
विजेता खिलाड़ियों को नकद पारितोषिक देकर बढ़ाया जाएगा हौसला
खेलपथ संवाद
हैदराबाद। देश और समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी स्वैच्छिक संगठन वेटरंस इंडिया स्पोर्ट्स विंग 12 जुलाई से केवीबीआर स्टेडियम, यूसुफगुड़ा, हैदराबाद (तेलंगाना) में पहली बार राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन करने जा रही है। ताइक्वांडो के इस खेल समागम में देशभर के पांच हजार से अधिक खिलाड़ी अपना कौशल दिखाएंगे। बिना किसी शासकीय मदद के हो रही इस प्रतियोगिता के माध्यम से वेटरंस इंडिया स्पोर्ट्स विंग राष्ट्र को खेलों में एक संदेश देना चाहती है।
12 से 14 जुलाई तक केवीबीआर स्टेडियम, यूसुफगुड़ा, हैदराबाद (तेलंगाना) में आयोजित वेटरंस इंडिया स्पोर्ट्स विंग की पहली राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में लगभग सभी राज्यों के ताइक्वांडो खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। वेटरंस इंडिया स्पोर्ट्स विंग प्रतियोगिता को निष्पक्ष और सुविधाजनक बनाने के हरसम्भव प्रयास कर रही है। इस खेल समागम में जहां खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी वहीं ख्यातिनाम निर्णायक निष्पक्ष फैसला देंगे। हैदराबाद जैसे प्रतिष्ठित और महंगे शहर में खेलने के लिए प्रवेश शुल्क सिर्फ दो हजार पांच सौ रुपये रखा गया है। हर कोच, रेफरी और खिलाड़ी के रहने-ठहरने तथा भोजन की व्यवस्था पूरी तरह से निःशुल्क होगी। प्रतियोगिता के दौरान वेटरंस इंडिया और एक उसकी सहयोगी संस्था द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों, कोच, रेफरी तथा खेल प्रमोटरों को विभिन्न अवॉर्डों से सम्मानित किया जाएगा।
इस चैम्पियनशिप का मुख्य उद्देश्य वेटरन्स इंडिया स्पोर्ट्स विंग के थीम "राष्ट्रभक्ति खेल से शक्ति" (देशभक्ति खेल के माध्यम से शक्ति) को बढ़ावा देना है। यह आयोजन अनुभवी एथलीट्स को अपने कौशल का प्रदर्शन करने, खेलभावना को बढ़ावा देने तथा खेलों के माध्यम से देशभक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। वेटरंस इंडिया के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बी.के. मिश्रा ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से इस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में उपस्थित रहकर उसका आनंद लेने की अपील की है।
वेटरंस इंडिया स्पोर्ट्स विंग के महासचिव प्रभारी डॉ. अशोक कुमार लेंका ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से इस अनूठी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेने का अनुरोध किया है। राष्ट्रीय संयुक्त सचिव और इस वेटरन्स इंडिया राष्ट्रीय ओपन चैम्पियनशिप फॉर ताइक्वांडो के प्रभारी मास्टर डी. सुरेश ने सभी एथलीट्स, कोच और रेफरी से भाग लेने और विभिन्न पुरस्कारों के लिए प्रतिस्पर्धा करने का आग्रह किया है।
चैम्पियनशिप की तैयारियां तेजी से चल रही हैं ताकि सभी प्रतिभागियों के लिए एक विश्वस्तरीय अनुभव सुनिश्चित हो सके। वेटरंस इंडिया ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए कैबिनेट मंत्रियों, राज्य मंत्रियों तथा कई प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया है। इस चैम्पियनशिप में विभिन्न श्रेणियों में देशभर के पांच हजार से अधिक खिलाड़ी शिरकत करेंगे। यह आयोजन वेटरंस एथलीट्स के बीच एकता, देशभक्ति और खेलभावना को बढ़ावा देने का वादा करता है।
इन क्षेत्रों में वेटरंस इंडिया स्पोर्ट्स विंग कर रहा काम
1. "वेटरन्स इंडिया: खेलों से बढ़ाएं देशभक्ति का जोश।"
2. "खेलों से राष्ट्र की सेवा, वेटरन्स इंडिया की भावना।"
3. "वेटरन्स इंडिया: खेलों में समर्पण, देशभक्ति में अद्वितीयता।"
4. "खेलों में शक्ति, देशभक्ति में गर्व - वेटरन्स इंडिया।"
5. "वेटरन्स इंडिया: खेलों से सजीव करें राष्ट्रप्रेम।"
6. "खेल और देशभक्ति, वेटरन्स इंडिया की एकता।"
7. "वेटरन्स इंडिया: खेलों से मजबूत राष्ट्र का निर्माण।"
8. "राष्ट्रभक्ति खेलों से, वेटरन्स इंडिया के साथ।"
9. "वेटरन्स इंडिया: खेलों के जरिए राष्ट्रप्रेम का संचार।"
10. "खेलों में विजय, देशभक्ति का संकल्प - वेटरन्स इंडिया।