अर्जुन एरिगैसी ने जीता स्टीफन अवग्यान मेमोरियल शतरंज खिताब

भारतीय शातिर ने कहा- वर्ष का अपना दूसरा खिताब जीतकर खुश हूं
खेलपथ संवाद
नयी दिल्ली।
भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने आर्मेनिया के जर्मुक में स्टीफन अवग्यान मेमोरियल 2024 में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आखिरी दौर में स्थानीय खिलाड़ी मैनुअल पेट्रोसियन को हराकर खिताब जीता। भारत के सर्वाधिक रेटिंग वाले खिलाड़ी 20 वर्षीय एरिगैसी ने आठवें दौर में रूस के ग्रैंड मास्टर वोलोदार मुर्जिन को 63 चाल में हराया था। 
भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने चार जीत और पांच ड्रॉ के बाद 6.5 अंक हासिल किये। वह दस खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में अपराजेय रहे। इस जीत से अर्जुन लाइव रेटिंग में अपने करियर के सर्वोच्च चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस टूर्नामेंट के बाद उनके कुल 2778 लाइव रेटिंग अंक हो गए हैं। नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन तथा अमेरिका के हिकारू नाकामुरा और फैबियानो कारुआना उनसे आगे हैं। अर्जुन ने कहा,‘यह टूर्नामेंट मेरे लिए शानदार रहा और मैंने अधिकतर मौकों का फायदा उठाया। इस तरह के टूर्नामेंट आसान नहीं होते हैं क्योंकि प्रतिस्पर्धा कड़ी होती है लेकिन मैंने जिस तरह का खेल दिखाया उससे मैं खुश हूं तथा मैंने वर्ष का अपना दूसरा खिताब जीता।’

रिलेटेड पोस्ट्स