भिवानी की दो हैंडबॉल खिलाड़ी स्पेन में दिखाएंगी जौहर

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप के लिए हुआ चयन
खेलपथ संवाद
भिवानी।
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय (सीबीएलयू) के खिलाड़ी खेल, शिक्षा एवं अनुसंधान के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय की दो खिलाड़ियों इशू शर्मा और रेणुका का चयन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी हैंडबॉल चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सुरेश मलिक ने दी है। 
डॉ. सुरेश मलिक के मुताबिक विश्वविद्यालय ने नॉर्थ जोन ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी हैंडबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन 18 से 21 जनवरी तक भिवानी आदर्श महिला महाविद्यालय में किया गया था, जिसमें सीबीएलयू की महिला हैंडबॉल टीम प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता बनी थी और इसके उपरांत 12 से 16 अप्रैल तक जेआरएन विद्यापीठ उदयपुर में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी हैंडबॉल चैम्पियनशिप में भी गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर को 13 गोल से हराकर ब्रांज मेडल हासिल किया था। सीबीएलयू महिला हैंडबॉल टीम के बेहतर प्रदर्शन के कारण दो छात्राओं इशू शर्मा और रेणुका का चयन 26 जून से 30 जून तक स्पेन में आयोजित होने वाली वर्ल्ड यूनिवर्सिटी हैंडबॉल चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ है।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी, कुलसचिव डॉ. ऋतु सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सुरेश मलिक सहित समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने इन दोनों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। गौरतलब है कि खिलाड़ी इशू शर्मा विश्वविद्यालय से संबंधित कालेजों राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय भिवानी और रेणुका राजकीय महिला महाविद्यालय बुवानीखेड़ा की छात्रा हैं। इस अवसर पर डॉ. लक्खा सिंह, डॉ. अनुराग, डॉ. गीता, डॉ. मंजीत और हैंडबॉल कोच मंजीत ढांढा उपस्थित थे।

रिलेटेड पोस्ट्स