फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचीं इगा स्वियातेक

गॉफ को हराया, खिताबी मुकाबला पाओलिनी से होगा
खेलपथ संवाद
पेरिस।
इगा स्वियातेक ने गुरुवार को फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में कोको गॉफ को 6-2, 6-4 से हराकर रोलां गैरां में जीत का सिलसिला 20 मैचों तक पहुंचा दिया। शीर्ष रैंकिंग वाली स्वियातेक का लक्ष्य पेरिस में पांच साल में चौथी बार फ्रेंच ओपन का खिताब हासिल करना होगा। वह 2007-09 में जस्टिन हेनिन के बाद लगातार तीन बार फ्रेंच ओपन जीतने वाली पहली महिला बन सकती हैं।
फ्रेंच ओपन में अपना चौथा खिताब जीतने की कवायद में लगी स्वियातेक ने तीसरी वरीयता प्राप्त गॉफ को 6-2, 6-4 से पराजित किया। इस तरह से वह जस्टिन हेनिन (2007 से 2009) के बाद रोलां गैरा पर लगातार तीन खिताब जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनने से अब केवल एक कदम दूर है।
स्वियातेक ने गॉफ के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 11-1 कर दिया है। उन्होंने इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में लगातार तीसरी बार अमेरिकी खिलाड़ी को हराया। इनमें 2022 के फाइनल और पिछले साल के क्वार्टर फाइनल में दर्ज की गई जीत भी शामिल हैं। अब तक चार ग्रैंड स्लैम जीत चुकी स्वियातेक ने फ्रेंच ओपन में अपने विजय अभियान को 20 मैच तक पहुंचा दिया है। शनिवार को होने वाले फाइनल में उनका मुकाबला इटली की 12वीं वरीय जैस्मीन पाओलिनी से होगा। पाओलिनी ने दूसरे सेमीफाइनल में रूस की गैरवरीयता प्राप्त 17 वर्षीय मीरा एंड्रीवा को 6-3, 6-1 से हराया।
एडवर्ड-सिगेमुंड ने फ्रेंच ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीता
एडवर्ड रोजर-वेसेलिन और लॉरा सिगेमुंड ने गुरुवार को यहां नील स्कुपस्की और डिजायर क्रॉजिक की जोड़ी को सीधे सेट में हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट का मिश्रित युगल का खिताब जीता। पहली बार किसी टूर्नामेंट में जोड़ी बनाकर खेल रहे फ्रांस के रोजर-वेसेलिन और जर्मनी की सिगेमुंड ने स्कुपस्की और क्रॉजिक की जोड़ी को 6-4, 7-5 से हराया। सिगेमुंड इससे पहले 2016 में अलग जोड़ीदार के साथ अमेरिकी ओपन का मिश्रित युगल ओर 2020 में महिला युगल खिताब जीत चुकी हैं।
चौथी वरीय जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने लगातार चौथी बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनोर को 6-4, 7-6 (5), 6-4 से पराजित किया। सेमीफाइनल में उनकी भिड़ंत 2022 और 2023 के उपविजेता नॉर्वे के कैस्पर रूड से होगी। रूड को जोकोविच के चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के कारण सेमीफाइनल में प्रवेश मिला। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में दूसरी वरीय और ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन इटली के यानिक सिनर की टक्कर स्पेन के तीसरी वरीय कार्लोस अल्कारेज के साथ होगी।
इस वर्ष ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे ज्वेरेव पिछले 11 मैचों से अपराजेय हैं। वह हाल ही में इटालियन ओपन का खिताब जीतकर आए हैं। पहले दौर में महान राफेल नदाल को परास्त करने वाले ज्वेरेव को अब तक दो पांच सेटों के मुकाबले खेलने पड़े हैं। यहां वह सीधे सेटों जीते जरूर, लेकिन मिनोर ने महत्वपूर्ण मौके गंवाए नहीं होते तो ज्वेरेव यहां भी मुश्किल में होते। ज्वेरेव ने कहा कि यहां उनका सेमीफाइनल में रिकॉर्ड 0-3 जरूर है, लेकिन आशा करता हूं कि मैं यहां जीत सकता हूं।

रिलेटेड पोस्ट्स