मुक्केबाज निशांत ने ओटगोंबाटार को दो मिनट में हराया

दूसरा मुक्केबाजी विश्व क्वालीफायरः अबिनाश जामवाल हारे
खेलपथ संवाद
बैंकॉक। भारत के निशांत देव ने मंगोलिया के ओटगोंबाटार बियाम्बा अर्डेनेटो को महज दो मिनट में हराकर दूसरे मुक्केबाजी विश्व क्वालीफायर में 71 किलो के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि अबिनाश जामवाल हारकर बाहर हो गए।
पिछले क्वालिफायर में मामूली अंतर से ओलम्पिक कोटे से चूके देव ने पहले ही मिनट में अपने प्रतिद्वंद्वी पर घूंसों की बौछार कर दी। पहले दौर में 58 सेकंड का खेल बाकी रहने पर ही रैफरी ने मुकाबला रोक दिया। इससे पहले जामवाल को 63.5 किलो भारवर्ग के मुकाबले में कोलंबिया के जोस मैनुअल वियाफारा फोरी ने हराया। जामवाल ने तीसरे और आखिरी दौर में शानदार प्रदर्शन करके अंकों के आधार पर बराबरी कर ली थी। नियमों के तहत इसके बाद जजों से प्रदर्शन के फिर आकलन के लिए कहा गया। सभी ने फोरी के पक्ष में वोट किया जो 5-0 से जीत गया।