भारतीय तीरंदाज बेटियां कम्पाउंड तीरंदाजी के फाइनल में पहुंचीं

विश्व कप के फाइनल में तुर्किये से होगी खिताबी भिड़ंत
कम्पाउंड पुरुष तीरंदाजी टीम को मिला चौथी स्थान
खेलपथ संवाद
येचियोन (कोरिया)।
कम्पाउंड तीरंदाजी में विश्व नम्बर एक बेटियों ने विश्व कप स्टेज दो में कम्पाउंड वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। हांगझोऊ एशियाई खेलों में तीन स्वर्ण जीतने वाली ज्योति सुरेखा, पटियाला की परणीत कौर और अदिति स्वामी ने अमेरिका को सेमीफाइनल में 233-229 से हराकर फाइनल में तुर्किये से भिड़ने का अधिकार हासिल किया। 
दूसरी तरफ प्रथमेश, प्रियांश और अभिषेक वर्मा की कम्पाउंड पुरुष तीरंदाजी टीम को कांस्य पदक की लड़ाई में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली। पिछले विश्व कप में स्वर्ण जीतने वाली पुरुष टीम यहां चौथे स्थान पर रही। विश्व नम्बर सात तुर्किये ने क्वालीफाइंग में शीर्ष वरीयता हासिल करने वाली और स्वर्ण की दावेदार मेजबान कोरिया पर 233-229 से अप्रत्याशित जीत हासिल की। पिछले विश्व कप की विजेता महिला टीम को पहले दौर में बाई मिली, जबकि क्वार्टर फाइनल में उसने इटली को 236-234 से हराया। 
पुरुष टीम का ऑस्ट्रेलिया के साथ 133-133 से मुकाबला बराबरी पर था, लेकिन दो तीर 10 के करीब लगने से ऑस्ट्रेलिया को विजेता घोषित किया गया। रिकर्व में तरुणदीप रॉय क्वालिफाइंग दौर में 681 का स्कोर कर छठे स्थान पर रहे। वहीं महिलाओं में दीपिका कुमारी 677 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। पुरुष टीम रैंकिंग राउंड में दूसरे और महिला टीम छठे स्थान पर है।

रिलेटेड पोस्ट्स