भारतीय युवा मुक्केबाजों ने बिखेरा जलवा

जादुमणि-आकाश एशियाई युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
एम जादुमणि (51 किलोग्राम) और आकाश गोरखा (60 किलोग्राम) रविवार को एएसबीसी एशियाई अंडर-22 और युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे।
जादुमणि ने अंडर-22 वर्ग के दूसरे दौर में आरएससी (रैफरी द्वारा मुकाबला रोकने) निर्णय के साथ मंगोलिया के अल्दरखिशिग बटुल्गा को मात दी। आकाश को मंगोलिया के गनबातार गान एर्डीन के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। भारतीय मुक्केबाज ने पहले दौर में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए मुकाबला 4-1 से जीता। दोनों मुक्केबाज मंगलवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगे। इससे पहले, शनिवार को जतिन (57 किलोग्राम), सागर जाखड़ (60 किलोग्राम) और यशवर्धन सिंह (63.5 किलोग्राम) भी अगले दौर में पहुंच गए थे। जतिन और यशवर्धन ने अपने-अपने मुकाबले 5-0 के अंतर से जीते, जबकि सागर को वॉकओवर मिला था। 
सोमवार को लक्ष्मी (50 किलोग्राम), तमन्ना (54 किलोग्राम), यात्री पटेल (57 किलोग्राम) और श्रुष्टी साथे (63 किलोग्राम) सहित 11 मुक्केबाज महिलाओं के वर्ग में चुनौती पेश करेंगे। इनके अलावा बृजेश ताम्ता (48 किग्रा), जितेश (54 किग्रा), सागर जाखड़ (69 किग्रा), सुमित (67 किग्रा), राहुल कुंडु (75 किग्रा), हेमंत सांगवान (86 किग्रा) और लक्ष्य राठी (92 प्लस किग्रा) पुरुष वर्ग में हिस्सा लेंगे। युवा और अंडर-22 वर्ग के फाइनल क्रमशः छह और सात मई को खेले जाएंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स