सिफत कौर और नीरज ओलम्पिक चयन ट्रायल में शीर्ष पर

विश्व रिकॉर्ड धारी सिफत को आशी चौकसे से कड़ी टक्कर मिली
खेलपथ संवाद
नयी दिल्ली।
एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज सिफत कौर सामरा महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन ओलम्पिक चयन के पहले ट्रायल (ओएसटी टी1) शीर्ष पर रहीं जबकि पुरुष वर्ग में नीरज कुमार पहले और दूसरे दोनों ट्रायल में सबसे आगे रहे। विश्व रिकॉर्ड धारी सिफत को आशी चौकसे से कड़ी टक्कर मिली लेकिन ‘प्रोन पोजीशन’ में शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने 3.7 अंक के अच्छे अंतर से जीत दर्ज की। 
सिफत ने 466.3 का स्कोर किया जबकि आशी के नाम 462.6 अंक रहे। ओलंपियन अंजुम मौदगिल ने 449.2 के स्कोर के तीसरे जबकि निश्चल (433.6) और पेरिस कोटा धारक श्रियंका सदांगी (416.7) को क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा।
पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पी में, नीरज कुमार ने 462.2 के स्कोर के साथ जीत हासिल की। पेरिस कोटा धारक और क्वालिफिकेशन में शीर्ष पर रहे स्वप्निल कुसाले (460.9) दूसरे स्थान पर खिसक गये, जबकि ऐश्वर्य तोमर (450.5) तीसरे स्थान पर रहे। चैन सिंह (439.8) और अखिल श्योराण (429.1) क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहे। इसके साथ ही पुरुषों और महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल और एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन मुकाबले हुए। संदीप सिंह (634.4) और तिलोत्तमा सेन (632.4) क्रमश: पुरुषों और महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन में तो वहीं वरुण तोमर (583) और रिदम सांगवान (578) 10 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन दौर में शीर्ष पर रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स