वाडा ने चीनी तैराकों की जांच के अपने रुख का किया बचाव

मामलाः चीन के ओलम्पिक पदक विजेताओं के 'प्रतिबंधित ड्रग्स' का 
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने 2021 के एक मामले को गलत तरीके से संभालने के "अपमानजनक" और "पूरी तरह से झूठे" आरोपों को खारिज कर दिया। इस जांच में वाडा ने 20 शीर्ष चीनी तैराकों पर प्रदर्शन-बढ़ाने वाली दवा इस्तेमाल करने के आरोपों का सकारात्मक परीक्षण किया था, हालांकि इसके बावजूद चीनी तैराकों ने उस साल टोक्यो ओलम्पिक की तैराकी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।
वाडा का ये बयान उस वक्त आया जब अमेरिकी एंटी-डोपिंग एजेंसी चीफ ट्रेविस टाइगर्ट ने वाडा और चीनी अधिकारियों पर इन पॉजिटिव परीक्षणों को दबाने का आरोप लगाया था। सीएनएन के मुताबिक टाइगर्ट ने ये भी आरोप लगाया कि एजेंसी खेलों में ड्रग्स के इस्तेमाल के खिलाफ असरदार नियम बनाने में नाकाम रही है।

रिलेटेड पोस्ट्स