पहलवान दीपक पूनिया और सुजीत की उम्मीदों को लगा झटका

एशियाई ओलम्पिक क्वालीफायर्स में नहीं हो सके शामिल
खेलपथ संवाद
बिश्केक।
टोक्यो ओलम्पिक में पदक से चूकने वाले पहलवान दीपक पूनिया की पेरिस ओलम्पिक की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। दीपक और सुजीत कलकल को एशियन ओलम्पिक क्वालीफायर्स में शामिल होने की मंजूरी नहीं मिली है। यह दोनों पहलवान मंगलवार से दुबई एयरपोर्ट पर फंसे हुए थे और शुक्रवार को बिश्केक पहुंचे थे। जब तक यह दोनों भारतीय पहलवान वहां पहुंचे, उस समय तक अन्य पहलवानों के वजन की जांच शुरू हो चुकी थी जिसके बाद आयोजकों ने दीपक और सुजीत को मंजूरी देने से इनकार कर दिया। 
एशियन ओलम्पिक क्वालीफायर्स में खेलने की मंजूरी नहीं मिलने पर दीपक और सुजीत ने आयोजकों को अपनी परेशानी बताई, लेकिन वे नहीं माने। दीपक और सुजीत के पास अगले महीने वर्ल्ड क्वालीफायर्स के दौरान पेरिस ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने का एक और मौका रहेगा। भारत का क्वालीफिकेशन अभियान पुरुष फ्रीस्टाइल बाउट के साथ शुरू होगा। दीपक पूनिया की अनुपस्थिति में 57 किलोग्राम वर्ग में युवा पहलवान अमन सहरावत पुरुष टीम की अगुआई करेंगे। 
फर्श पर सोने को हुए थे मजबूर, खाने को भी तरसे
दीपक और सुजीत भारी बारिश के कारण दुबई एयरपोर्ट पर फंस गए थे। देश में अब तक हुई सबसे भारी बारिश के कारण प्रमुख राजमार्गों और सड़कों पर पानी भर जाने और दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक के अस्त-व्यस्त हो जाने के कारण दोनों दुबई हवाई अड्डे पर फंसे रह गए थे। रूसी कोच कमल मलिकोव और फिजियो शुभम गुप्ता के साथ इन दोनों को फर्श पर सोने के लिए मजबूर होना पड़ा था और बारिश से उत्पन्न संकट के कारण उन्हें उचित भोजन भी नहीं मिल पा रहा था। मामला सामने आने के बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लेते हुए दुबई के अधिकारियों से चर्चा की थी जिसके बाद यह दोनों पहलवान उड़ान भर सके थे। हालांकि देरी होने के कारण यह दोनों भारतीय पहलवान समय से बिश्केक नहीं पहुंच पाए थे।

रिलेटेड पोस्ट्स